सीमा को बदनाम करने में जुटे पाक यूट्यूबर, डॉक्टर ने इंटरव्यू में गिनाईं बीमारियां! सीमा हैदर को लेकर एक और खुलासा हुआ है. उसके डॉक्टर ने बताया है कि उसे कौन सी बीमारियां हैं. डॉक्टर ने कहा कि सीमा उनकी ऑनलाइन मरीज थी. उन्होंने चौंकाने वाली बातें बताई हैं

 सीमा को बदनाम करने में जुटे पाक यूट्यूबर, डॉक्टर ने इंटरव्यू में गिनाईं बीमारियां! सीमा हैदर को लेकर एक और खुलासा हुआ है. उसके डॉक्टर ने बताया है कि उसे कौन सी बीमारियां हैं. डॉक्टर ने कहा कि सीमा उनकी ऑनलाइन मरीज थी. उन्होंने चौंकाने वाली

सीमा हैदर को लेकर एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. ये पाकिस्तानी महिला भारत में अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से दाखिल हुई थी. ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा नामक शख्स ने इस काम में उसकी मदद की. सीमा और सचिन ने दावा किया कि इन्हें ऑनलाइन गेम पबजी खेलते वक्त एक दूसरे से प्यार हो गया था. जिसके बाद इन्होंने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली. सीमा मई महीने में भारत आई थी. जुलाई में प्रशासन को जब इसकी सूचना लगी, तो सीमा, सचिन और सचिन के पिता को गिरफ्तार किया गया. हालांकि बाद में जमानत मिल गई.


इसके बाद सीमा ने तमाम इंटरव्यू दिए, जिसमें उसकी बातों के लहजे से लगा कि वो आईएसआई की एजेंट हो सकती है. उससे यूपी एटीएस ने पूछताछ की है. दूसरी तरफ सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने उसकी भाषा पर हैरानी जताई है. गुलाम का कहना है कि उसकी और सीमा की 2014 में शादी हुई थी. 2019 में वो सऊदी अरब चला गया. इसके बाद से सीमा बच्चों के साथ घर पर थी. तो उसकी भाषा सुनकर हैरानी हो रही है. हो सकता है कि उसे किसी ने ट्रेनिंग दी हो. गुलाम ने कहा कि वो शातिर लग रही है. दिमाग तेज है. उसने कहा कि सीमा की जांच होनी चाहिए. अगर वो गलत है तो सजा मिलनी चाहिए, नहीं है, तो उसे पाकिस्तान भेज देना चाहिए. Sabhar aajtak.in 

टिप्पणियाँ