क्या सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा? यूपी के स्पेशल DG प्रशांत कुमार ने दिए बड़े संकेत
ATS की पूछताछ के बाद सीमा हैदर के पहले और अब के बयानों में अंतर पाया गया है. वहीं उसके दिए दस्तावेजों को लेकर भी ATS को शक है. सीमा की उम्र को लेकर भी सस्पेंस है. वहीं पाकिस्तान में रहने वाले उसके परिवार को लोगों पाकिस्तान की सेना में शामिल हैं, ऐसी जानकारी सामने आई है.
Seema-Sachin Cross Border Love Story: सीमा हैदर और सचिन मीणा से ATS ने दो दिन में करीब 15 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान एटीएस ने को कई अहम जानकारी मिली. अब सीमा हैदर के खिलाफ जांच तेज हो गई है. एटीएस ने सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की है. जिसमें पाया गया है कि सीमा के सोशल मीडिया अकाउंट से दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर लोग जुड़े हुए हैं.
साथ ही यह भी पता चला है कि सीमा हैदर ने भारतीय सेना के कुछ जवानों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थी. अब जांच टीम इसके पीछे का मकसद तलाश कर रही है. वहीं, सीमा हैदर ने कहा कि उसके नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई गई हो. एटीएस ने नोएडा पुलिस द्वारा की गई जांच रिपोर्ट की केस फाइल की भी जांच की है. फिलहाल एटीएस हर एंगल से जांच कर रही है.
दो राष्ट्रों से जुड़ा हुआ मामला है: स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर
वहीं, सीमा हैदर को लेकर उत्तर प्रदेश के स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार से जानकारी ली गई है. उसने कई सवाल पूछे, जिनके जवाब देते हुए उन्होंने कहा ''फिलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं है. यह मामला दो राष्ट्रों से जुड़ा हुआ है. जब तक पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिल जाते कुछ भी करना उचित नहीं है.''
Sabhar aajtak.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें