डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा- मुझे गिरफ़्तार किया जा सकता है

 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें 2020 के चुनावों के नतीजों के बाद कैपिटल हिल पर हुई हिंसा की जांच के दौरान गिरफ़्तार किया जा सकता है.


पूर्व राष्ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि उन्हें स्पेशल काउंसल जैक स्मिथ ने रविवार रात बताया है कि वो एक जांच के केंद्र में हैं.


अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी अमेरिका की राजधानी में हुई हिंसा की जांच कर रही है.


ट्रंप ने कहा है कि उनसे ग्रैंड जूरी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है और ‘जिसका हमेशा यही मतलब होता है कि या तो गिरफ़्तारी होगी या अभियोग चलाया जाएगा.’

इस तरह का अभियोग कथित आपराधिक कृत्यों के लिए ट्रंप के ख़िलाफ़ तीसरा अभियोग होगा.


इनमें उन पर ‘गुप्त दस्तावेज़ों’ को ग़लत तरीक़े से संभालने के 37 आरोप भी शामिल हैं. जून में पूर्व राष्ट्रपति पर स्पेशल काउंसिल जैक स्मिथ की टीम ने ये आरोप लगाये थे.


ट्रंप पर न्यूयॉर्क सिटी में भी कारोबारी दस्तावेज़ों में झूठ बोलने के आरोप में मुक़दमा चल रहा है.


ये साल 2016 में वयस्क फ़िल्मों की अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए कथित भुगतान के संबंध में हैं.


इस मामले में अगले साल मार्च में उन्हें सुनवाई का सामना करना है. वहीं गुप्त दस्तावेज़ों के मामलों में तारीख़ को लेकर ट्रंप के वकीलों ने चुनौती दी है.


आयोवा प्रांत के सेडार रैपिड्स में बोलते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने ताज़ा घटनाक्रम पर खीज ज़ाहिर की है.


उन्होंने कहा, “मैं व्यवहारिक रूप से नहीं जानता था कि कि ये ग्रैंड जूरी या हाज़िरी आदेश या ये सब जो चल रहा है क्या है. अब मैं इनका विशेषज्ञ बन रहा हूं, मेरे पास कोई और विकल्प भी नहीं है. ये शर्मनाक़ है.”

इस तरह का अभियोग कथित आपराधिक कृत्यों के लिए ट्रंप के ख़िलाफ़ तीसरा अभियोग होगा.


इनमें उन पर ‘गुप्त दस्तावेज़ों’ को ग़लत तरीक़े से संभालने के 37 आरोप भी शामिल हैं. जून में पूर्व राष्ट्रपति पर स्पेशल काउंसिल जैक स्मिथ की टीम ने ये आरोप लगाये थे.


ट्रंप पर न्यूयॉर्क सिटी में भी कारोबारी दस्तावेज़ों में झूठ बोलने के आरोप में मुक़दमा चल रहा है.


ये साल 2016 में वयस्क फ़िल्मों की अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए कथित भुगतान के संबंध में हैं.


इस मामले में अगले साल मार्च में उन्हें सुनवाई का सामना करना है. वहीं गुप्त दस्तावेज़ों के मामलों में तारीख़ को लेकर ट्रंप के वकीलों ने चुनौती दी है.


आयोवा प्रांत के सेडार रैपिड्स में बोलते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने ताज़ा घटनाक्रम पर खीज ज़ाहिर की है.


उन्होंने कहा, “मैं व्यवहारिक रूप से नहीं जानता था कि कि ये ग्रैंड जूरी या हाज़िरी आदेश या ये सब जो चल रहा है क्या है. अब मैं इनका विशेषज्ञ बन रहा हूं, मेरे पास कोई और विकल्प भी नहीं है. ये शर्मनाक़ है.”

6 जनवरी 2021 को अमेरिकी राजधानी में हिंसा हुई थी


इससे पहले अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया था कि उन्हें एक पत्र मिला है.


ट्रंप ने बताया, “छह जनवरी की घटना पर ग्रैंड जूरी की जांच में मैं भी एक टार्गेट हूं और मुझे ग्रैंड जूरी के सामने पेश होने के लिए सिर्फ़ चार दिन का समय दिया गया है, जिसका हमेशा और हरसंभव मतलब गिरफ़्तारी या अभियोग ही होता है.”


पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के पिछले साल आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए दावेदारी का ऐलान करने के कुछ समय बाद ही अमेरिका के महाधिवक्ता जनरल मेरिक गारलैंड ने जैक स्मिथ को स्पेशल काउंसल नियुक्त किया था.


उनकी टीम को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस से जाने के बाद ‘गुप्त दस्तावेज़ों’ को किस तरह संभाला था इसकी जांच करने का काम दिया गया था.


इसके अलावा उन्हें अमेरिकी राजधानी पर हुए हमले और ‘ट्रंप और उनके सलाहकारों के 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद सत्ता के हस्तांतरण में दख़ल देने के प्रयासों’ की व्यापक संघीय जांच की कमान संभालने के लिए भी कहा गया था.


स्पेशल काउंसल के दफ़्तर ने ये नहीं बताया है कि वो किस तरह के आपराधिक उल्लंघन पर विचार कर रहे हैं. अभी ये भी पता नहीं है कि क्या और लोगों को ये बताया गया है कि वो जांच के दायरे में है.


पिछले साल दिसंबर में, 6 जनवरी की घटनाओं की जांच कर रही एक संसदीय समिति ने पूर्व राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों के ख़िलाफ़ चार अलग-अलग आपराधिक आरोप तय किए थे.


ये हैंडोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा- मुझे गिरफ़्तार किया जा सकता है


विद्रोह भड़काना, सहायता करना और मदद करना

सरकारी कार्यवाही में बाधा डालना

संयुक्त राज्य अमेरिका को धोखा देने की साजिश रचना

झूठा बयान देने की साजिश रचना.

डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाली इस समिति में रिपब्लिकन पार्टी के भी दो सदस्य हैं. हालांकि अभियोजक समिति की सिफ़ारिशें मानने के लिए बाध्य नहीं हैं. Sabhar BBC.COM 

टिप्पणियाँ