Sakshatkar.com : Sakshatkartv.com

.

रविवार, 20 मई 2012

सनकी...क्रूर....हत्यारे...अय्याश, इन तानाशाहों से थर्रा गई थी दुनिया

0




साचा बैरॉन कोहेन की नई कॉमेडी फिल्म 'द डिक्टेटर' एक ऐसे काल्पनिक तानाशाह पर आधारित है जिसका तानाबाना, तानाशाहों की जीवन शैली और गतिविधियों के इर्दगिर्द बुना गया है।  ये काल्पनिक पात्र उत्तरी अफ्रीका का है और इनका नाम एडमिरल जनरल अलादीन है। लेकिन सवाल ये है कि वास्तविकता में ये तानाशाह आम लोगों से अलग क्यों होते हैं और उल्टी-पुल्टी हरकतें क्यों करते हैं? कोहेन का पात्र वाडिया में महिला सुरक्षाकर्मियों से घिरा रहता है और ऐशो-आराम का जीवन बिताता है। इस हफ्ते ये फिल्म पूरी दुनिया में रिलीज की गई है. ये काल्पनिक पात्र साफ तौर पर लीबिया के तानाशाह कर्नल गद्दाफी से प्रेरित है। यूनिवर्सटी ऑफ कोलारोडो में मनोविज्ञान के प्रोफेसर फ्रेड कूलिडगे का मानना है कि इस तरह के नेता स्वयंभू होते हैं और वो ये सोचते हैं कि वो जो भी करते हैं, सही ही करते हैं. आइए नजर डालते हैं इतिहास के कुछ कुख्यात तानाशाहों पर। कैलिग्यूला (ईसा बाद 12-41)रोमन सम्राट कैलिग्यूला इतिहास के पन्नों पर पहले तानाशाहों में गिने जाते हैं जो कि अपने भड़कीले व्यवहार और तुनक मिजाज़ी के लिए जाने जाते हैं। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन में इतिहास पढ़ाने वाले वरिष्ठ व्याख्याता डॉक्टर बेनेट बताते हैं कि कैलिग्यूला ने एक बार आदेश दिया कि सारी नौंकाएं नेपल्स की खाड़ी में एक कतार में खड़ी हो जाएं ताकि वो उन पर चल कर एक एक शहर से दूसरे शहर जा सके। कैलिग्यूला को रेस के घोडे़ बेहद पंसद थे। कहा जाता है कि उन्होंने अपने प्रिय घोड़े के लिए अलग से घर बनवाया था, जिसमें उसकी सेवा के लिए सैनिक तैनात थे, साथ ही घोडे़ को सोने के मर्तबान में शराब पिलवाई जाती थी। यूनिवर्सिटी ऑफ एक्स्टर के प्रोफेसर पीटर वाइसमैन का मानना है कि कैलिग्यूला अच्छी तरह से जानता था कि वो क्या कर रहा है। उसने सार्वभौमिक सत्ता और ताकत के इस्तेमाल की सारी संभावनाओं को तलाशा। फ्रांसवा डूवलियर (1907-1971)
हैती के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा डूवलियर ने अपने चौदह साल के शासनकाल में तमाम मौकों पर अपना महिमा मंडन किया. वो घोर अंधविश्वासी थे और उनका मानना था कि हर महीने की 22 तारीख को उनमें आत्माओं की ताकत आ जाती है। इसलिए वो हर महीने की 22 तारीख को ही अपने आवास से बाहर निकलते थे। उनका दावा था कि 22 नवंबर 1963 को उन्हीं की आत्माओं की शक्तियों की वजह से अमरीका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या हुई थी। छह बार उनकी हत्या के लिए प्रयास किये गए थे लेकिन वो हर बार बच निकले थे। वर्ष 1971 में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। 
इदी अमीन (1920-2003)
सत्तर के दशक में युगांडा के शासक रहे इदी आमीन ने अपने जीवन को भरपूर जिया। खुद को उन्होंने बार-बार सम्मानित किया और पदकों का अम्बार लगा लिया। उन्होंने खुद को फील्ड मार्शल, विक्टोरिया क्रॉस और मिलिट्री क्रॉस से भी सम्मानित किया। उन्हें अपने आप से इतने ज्यादा मोह था कि वो खुद को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के समकक्ष या उनसे बड़ा दिखाना चाहते थे। उनका कहना था कि राष्ट्रमंडल का प्रमुख उन्हें होना चाहिए न कि महारानी को। इस तरह की भी खबरें आती रहीं कि वो अपने राजनीतिक विरोधियों के कटे सर अपने फ्रिज में रखा करते थे. हालांकि ये कभी साबित नहीं हुआ। एक बार उन्होंने रात के भोजन की टेबल पर अपने सलाहकार से कहा था कि मैं तुम्हारा जिगर खाना चाहता हूं, मैं तुम्हारे बच्चों को भी खाना चाहता हूं। इदी अमीन की पांच पत्नियां और दर्जन भर बच्चे थे। 
सपरमूरत नियाजोव (1940-2006)तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति नियाजोव खुद को एक ऐसे तानाशाह के रूप में पेश करते थे जैसे कोहन के काल्पनिक पात्र 'डिक्टेटर' का चरित्र है। उन्होंने अपनी 15 मीटर ऊंची सोने की परत चढ़ी प्रतिमा बनवाई थी जिसका मुख सूरज की तरफ था। हालांकि तुर्कमेनिस्तान की अधिकांश जनता गरीबी में जीवन जी रही थी, लेकिन नियाजोवने राजधानी में एक बर्फ का महल बनवाया और रेगिस्तान के बीचोबीच एक झील के निर्माण का आदेश दिया। उन्होंने अपने नाम पर शहर, पार्क बनवाए। यहां तक कि जनवरी महीने का नाम बदलकर उसका नामकरण अपने नाम पर कर दिया। वर्ष 1997 में धूम्रपान छोड़ने के बाद उन्होंने अपने सारे मंत्रियों को ऐसा ही करने को कहा था। उन्होंने नाटक, ओपेरा को तो प्रतिबंधित किया ही, साथ ही पुरुषों के लंबे बाल रखने पर प्रतिबंध लगा दिया। सद्दाम हुसैन की तरह ही उन्होंने एक किताब लिखी। रुखनामा तुर्कमेनिस्तान के इतिहास पर उनके विचारों का संग्रह है। स्कूल और विश्वविद्यालयों में इसे पढ़ाया जाना अनिवार्य कर दिया गया। 2006 में उनका निधन हो गया और 2011 में उनकी स्वर्ण प्रतिमा भी हटा दी गई। किम जोंग इल (1942-2011) उत्तरी कोरिया के किम जोंग इल आधुनिक युग के तानाशाह माने जाते हैं। वो खुद को कोरिया का प्रिय पिता यानी डियर फादर कहलाना पसंद करते थे। किम जोंग इल ने अपनी सत्ता और ताकत का महिमामंडन के लिए सरकारी मीडिया का इस्तेमाल किया। आधिकारिक बयान के मुताबिक जब किम जोंग इल का जन्म हुआ तो आकाश में दो इंद्रधनुष और एक चमकता सितारा दिखाई दिए और उनकी मृत्यु पर बर्फ से ढकी एक विशाल झील के दो टुकड़े हो गए। sabhar : bhaskar.com , BBC Hindi

Read more

सिंगल से मैरीड हुआ जकरबर्ग का फेसबुक स्टेट्स

0




पॉउलो आल्टो.फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने अपनी प्रेमिका प्रिससिला चैन से शनिवार को शादी कर ली। शुक्रवार को ही जकरबर्ग की कंपनी फेसबुक का आईपीओ लांच हुआ था। फेसबुक के आईपीओ को जबरदस्त रेस्पांस मिला है। आपीओ लांच करने के बाद शनिवार को ही जकरबर्ग ने अपने अधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर अपना स्टेस्ट चेंज करके मैरीड कर दिया। 28 साल के जकरबर्ग और 27 साल की चैन लंबे समय से एक साथ रह रही हैं। जकरबर्ग ने एक बेहद सादे समारोह में कैलिफोर्निया के पॉउलो आल्टो में अपने घर में चैन के साथ शादी की। इस समारोह में 100 से भी कम लोग शामिल हुए।
जकरबर्ग ने  अपनी शादी का फोटो फेसबुक पर भी पोस्ट किया है। इसमें वो ब्लू सूट और टाई पहने हुए है। जकरबर्ग के जीवन पर लिखी गई एक किताब के मुताबिक उनकी मुलाकात चैन से हारवर्ड यूनिवर्सिटी का बॉथरूम इस्तेमाल करने के दौरान हुई थी। इसके बाद कॉलेज के दिनों में भी वो डेट करते रहे। जकरबर्ग ने साल 2004 में हारवर्ड के अपने कमरे से ही फेसबुक की शुरुआत की थी। जैसे-जैसे फेसबुक बढ़ती गई चैन और उनका रिश्ता भी मजबूत होता गया। दोनों लंबे समय से साथ रह रहे थे। शनिवार को उन्होंने अपना स्टेटस भी सिंगल से मैरीड कर दिया।
sabhar : bhaskar.com

Read more

लव मेकिंग सीन में सनी को आई शरम, चौंक गए सबः महेश भट्ट

0



'हर चमकने वाली चीज गोल्ड नहीं होती, हर पोर्न स्टार बोल्ड नहीं होती' यह बात फिल्म जिस्म 2 में मुख्य भूमिका निभा रही पोर्न स्टार सनी लियोनी के बारे में निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने कही। महेश भट्ट ने कहा कि फिल्म में लव सींस की शूटिंग के दौरान सनी को काफी शरम आ रही थी और वो असहज महसूस कर रही थी। 




सनी को शर्मीली बताते हुए महेश भट्ट ने कहा, 'वो पोर्न स्टार है इसका मतलब ये नहीं है कि उसमें शरम करने की महिलाओं की फितरत नहीं है। मैं हमेशा से जानता था कि वो एक बेहद शर्मीली लड़की है। रनदीव के साथ लव मेकिंग सीन की शूटिंग के दौरान वो काफी असहज थी।'




महेश भट्ट ने कहा, 'जो नजर आता है वो होता नहीं है, हर चमकने वाली चीज गोल्ड नहीं होती, हर सैनिक साहसी नहीं होता, सभी पुजारी पवित्र नहीं होते और सभी पोर्न स्टार भी बोल्ड नहीं होती। कभी-कभी हकीकत बहुत अलग होती है।'
गौरतलब है कि बिग बॉस सीजन 5 में आने के बाद भारतीय कनाडाई मूल की पोर्न स्टार को फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने अपनी फिल्म जिस्म 2 के लिए साइन किया था। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों श्रीलंका में चल रही है। जिस्म 2 साल 2003 में पूजा भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म जिस्म का ही सीक्वल है। पूजा भट्ट ही जिस्म 2 का निर्देशन कर रही हैं। 




सनी के बारे में बात करते हुए महेश ने कहा, 'उसके व्यावहार ने सबको चौंका दिया। लेकिन मैं समझ गया था कि यह मुश्किल होगा। लव मेकिंग सीन को शूट करना आसान नहीं होता है, यह बहुत कुछ मांगता है। जो लोग यह समझते थे कि सनी के लिए यह सीन शूट करना केक खाने जैसा होगा वो सब शूटिंग के दौरान चौंक गए।'




प्रेम त्रिकोण पर बन रही फिल्म जिस्म 2 में सनी लियोन इजना के किरदार में दिखेंगी। फिल्म में रनदीप के अलावा अरुणोदय सिंह और इमरान जाहिद भी मुख्य भूमिका में हैं। 




सनी लियोनी को साल 2010 में मेक्सिम ने विश्व की शीर्ष दस पोर्न स्टारों की सूची में रखा था। सनी का असली नाम  केरेन मल्होत्रा है। हाल ही में उन्होंने अपना 31वां जन्मदिन मनाया है।  sabhar : bhaskar.com
 

Read more

गर्मी के मौसम में ठंडा रखेगी एसी बनियान

0




वाशिंगटन. गर्मी के मौसम में शरीर ठंडा रखने के लिए अब एसी वाली बनियान आ गई है। इसे एम्पा कंपनी ने बनाया है।

इसे बनियान की तरह ही पहना जाता है। इसमें पानी भरा हुआ कूलपैड लगा है। साथ में ही एक छोटा ब्लोअर पंखा है, जो पानी ठंडा रखता है।

पहले बनाए गए बुलेट-प्रुफ वेस्ट गोलियों से बचाव तो करते थे, लेकिन इनमें गर्मी बहुत लगती थी। इससे पुलिस कर्मचारियों को भी परेशानी आती थी।

अब वे इस वेस्ट को यूनिफॉर्म के नीचे पहन सकते हैं। इनमें दो बैटरी लगी हैं जो पंखे को लगातार चलाती रहती हैं।

ये अन्य जैकेट की तुलना में हल्की हैं। इन्हें हर तरह के कपड़े के नीचे पहना जा सकता है। sabhar : bhaskar.com

 s

Read more

तस्वीरें: भारत में है ये दुनिया का सबसे महंगा घर, आंखें चुंधिया देंगे ये नजारे

0

तस्वीरें: भारत में है ये दुनिया का सबसे महंगा घर, आंखें चुंधिया देंगे ये नजारे


तस्वीरें: भारत में है ये दुनिया का सबसे महंगा घर, नजारे ऐसे कि चौंधिया जाएं आंखे






तस्वीरें: भारत में है ये दुनिया का सबसे महंगा घर, आंखें चुंधिया देंगे ये नजारे




तस्वीरें: भारत में है ये दुनिया का सबसे महंगा घर, आंखें चुंधिया देंगे ये नजारे


तस्वीरें: भारत में है ये दुनिया का सबसे महंगा घर, नजारे ऐसे कि चौंधिया जाएं आंखे




एक सुंदर घर बनाने का सपना हर किसी का होता है। इस सपने को लोग अपने तरीके से पूरा करते हैं और एक से बढ़कर एक शानदार घर भी बनाते हैं। दुनिया में एक शख्स ऐसा भी है जिसने शानदार घर के सपने को पूरा करते-करते दुनिया का सबसे महंगा घर बना ड़ाला। क्या आप जानते हैं दुनिया के इस सबसे महंगे घर का मालिक कौन है? ये घर किस देश में है और घर कैसा दिखता है? नहीं जानते तो चलिए हम आपको बता देते हैं।

दुनिया का सबसे महंगा घर होने को दर्जा लंदन या न्यूयार्क के किसी घर को नहीं, बल्कि मुंबई के एक आलीशान बंगले के नाम है। भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने इस घर को बनवाया है। एंटीला नाम से मशहूर इस घर में दुनिया की सारी विलासिता से जुड़ी सुविधाएं मौजूद हैं।

70 फीट ऊंचे इस घर की कीमत आज के हिसाब से करीब 11 हजार करोड़ रुपये के आस-पास है। वहीं अगर सुविधाओं की बात करें तो, यहां पर परिवार के हर सदस्य के लिए अलग हेल्थ क्लब, 168 गाड़ियों के लिए 6 मंजिला गैरेज और थियेटर मौजूद है। एंटीला का अधिकतर फ्लोर पूरी तरह से कांच से बना हुआ है। 27 मंजिल के इस आलीशान घर में तीन हेलीपेड भी हैं।

कई मंजिला इस घर में केवल 5 लोग ही रहते हैं। इसमें खुद मुकेश अंबानी, पत्नी नीता अंबानी और उनके 3 बच्चे रहते हैं। इस घर की देखरेख के लिए एक समय में करीब 600 से ज्यादा नौकर काम करते हैं। 



तस्वीरें: भारत में है ये दुनिया का सबसे महंगा घर, नजारे ऐसे कि चौंधिया जाएं आंखे
sabhar : bhaskar.com

Read more

शनिवार, 19 मई 2012

Wow!!! अब आपके चलने से पैदा होगी बिजली

0






लंदन. कल्पना कीजिए कि आपके चलने से बिजली पैदा हो। बिजली की समस्या तो मानो खत्म ही हो जाएगी। वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने ऐसा जेनरेटर विकसित किया है जो चहलकदमी से यांत्रिक ऊर्जा पैदा करेगा। वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम का कहना है कि ये 'जीवित जेनरेटर' वाइरस का उपयोग कर जूतों के सोल से बिजली का उत्पादन करते हैं।

डेली मेल की खबर में बताया गया कि इन जेनरेटरों से छोटे एलसीडी पैनल चल पाया है लेकिन भविष्य में इसका इस्तेमाल मोबाइल फोन सहित किसी भी पॉर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स को चार्ज करने में किया जा सकेगा।

अमेरिकी ऊर्जा विभाग के लॉरेंस बेकरली नेशनल लैब के वैज्ञानिकों का कहना है कि जेनरेटर में प्रयोग में आने वाले वाइरस हानिरहित हैं। यह तकनीक फिलहाल प्रयोगशाला में काम में आ रही है।

 sabhar .bhaskar.com

Read more

पूरी दुनिया में अजूबा है यह भारतीय गांव, होता है अद्भुत चमत्कार!

0




केरल में कोदिन्ही गांव को ‘जुड़वांओं का गांव’ कहा जाता है। यहां करीब 220 जुड़वां हैं। वह भी सिर्फ 2000 परिवारों में। अचम्भा बना यह गांव डॉक्टरों के लिए रिसर्च का विषय बन चुका है। दुनिया में जुड़वां बच्चे पैदा होने का जो औसत है, उससे यह छह गुना ज्यादा औसत इस गांव में है।

गांव के लोगों के मुताबिक, कोदिन्हि में जुड़वां बच्चे पैदा होने की शुरुआत तीन पीढ़ी पहले हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिलसिला 60-70 साल पहले शुरू हुआ। इसके पीछे संभवत: यहां के लोगों का खान-पान है। वह किसी जेनेटिक कारण को इसका जिम्मेदार नहीं मानते।

विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रति एक हजार जन्म में जुड़वां बच्चों की तादाद 45 है, जबकि एशियाई लोगों में जुड़वां बच्चे पैदा होने का औसत महज चार है। ऐसे में इस गांव का औसत किसी अजूबे से कम नहीं है। जुड़वां बच्चे अक्सर हमशक्ल होते हैं। वे इसका दिलचस्प फायदा उठाते हैं। टीचर उन्हें मिक्सअप कर देते हैं। बच्चे भी एक-दूसरे की क्लास में जा बैठते हैं या एक-दूसरे की परीक्षा दे आते हैं।

किसी चमत्कार से कम नहीं 

कुछ लोगों का मानना है कि इस गांव में जुड़वा बच्चे पैदा होने की घटना किसी चमत्कार से कम नहीं है। ज्यादा जुड़वा बच्चे होने के पीछे जो कारण हैं वह भी यहां मौजूद नहीं हैं। आमतौर पर अधिक उम्र की महिलाएं जुड़वां बच्चे जनती हैं, लेकिन इस गांव में 18-20 साल की उम्र में लड़कियों बच्चे जनने लगती हैं। दूसरा, जुड़वा बच्चे जनने वाली महिलाओं की लंबाई औसतन 5 फीट 3 इंच से ज्यादा होती है, जबकि यहां औसत लंबाई 5 फीट के आसपास है। sabhar : bhaskar.com

Read more

ज़्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले संभल जाएं, वरना ज़िंदगी हो जाएगी तबाह

0




वाशिंगटन। इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल करना और एप्लिकेशंस बदलते रहना आपके अवसाद का शिकार होने का संकेत हो सकता है। एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है। यह अध्ययन मिसौरी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्रोलॉजी के दल ने किया। दल का नेतृत्व भारतीय मूल के शोधकर्ता श्रीराम चेलप्पन ने किया।

अध्ययन कॉलेज जाने वाले युवाओं पर किया गया। विश्लेषण से पता चला कि जिनमें अवसाद के संकेत हैं वे दूसरों के मुकाबले अलग तरह से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

ये मिले अवसाद के संकेत

लाइवसाइंस के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने इंटरनेट इस्तेमाल की नौ प्रवृत्तियों की पहचान की। इनमें प्रमुख हैं-

1. फाइल शेयरिंग सेवाओं का ज्यादा इस्तेमाल
2. इंटरनेट का भी बहुत ज्यादा प्रयोग
3. बार-बार एप्लिकेशंस को बदलना (चैटिंग मोड से अचानक ई-मेल पर जाना। इसके बाद फिर तुरंत गेम्स वेबसाइट पर चले जाना आदि)
4. बहुत ज्यादा ई-मेल करने की आदत से भी अवसाद हो सकता है।
5. चैटिंग में अधिक समय बिताना sabhar : bhaskar.com

Read more

वीना मलिक ने फिर कराया हॉट फोटोशूट, देखिए तस्वीरें

0



वीना मलिक ने फिर कराया हॉट फोटोशूट, देखिए तस्वीरें
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक की बतौर अभिनेत्री पहली बॉलीवुड फिल्म 'दाल में कुछ काला है' की शूटिंग पूरी हो चुकी है|



हाल ही में पुणे और मुंबई में इस फिल्म का आखिरी शूटिंग शेड्यूल पूरा किया गया| शूटिंग के बाद निर्देशक आनंद बलराज ने एक फोटोशूट भी रखा|इस फोटोशूट में वीना ने काफी हॉट पोज दिए|



एक तस्वीर में वह बिकनी में नजर आ रही हैं और हाथों में रुपए पकड़ी हुई हैं| वह इस फोटोशूट से काफी खुश नजर आईं|



फिल्म में वीना के अलावा बॉबी डार्लिंग, जैकी श्रॉफ,शक्ति कपूर, राजा चौधरी,सुनैना सिंह और जेनिफ़र भी नजर आएंगी| यह फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने की सम्भावना है| देखिए वीना के फोटोशूट की खास तस्वीरें:
वीना मलिक ने फिर कराया हॉट फोटोशूट, देखिए तस्वीरें
 

वीना मलिक ने फिर कराया हॉट फोटोशूट, देखिए तस्वीरें

वीना मलिक ने फिर कराया हॉट फोटोशूट, देखिए तस्वीरें

sabhar : bhaskar.com



Read more

हॉस्टल के बाहर से उठाया और 24 घंटे तक करते रहे गैंग रेप, फिर फेंक दिया

0




सोनीपत.गोहाना .भक्त फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां विधि विभाग की बीए एलएलबी की प्रथम वर्ष की एक छात्रा को मेस का संचालन कर रहे युवक ने अपने दो साथियों के साथ विश्वविद्यालय के सामने से जबरन उठा लिया। खेतों में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से मुंह काला किया। इसके बाद युवकों ने छात्रा को विश्वविद्यालय के सामने ही फेंक दिया।
गैंग रेप करने वाले तीन आरोपियों को हरियाणा पुलिस ने छात्राओं के दबाव के बाद रात को गिरफ्तार कर लिया। इनमें अमित मलिक और जयपाल शामिल है। तीनों आरोपियों को खानपुर गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया है।
आरोप है कि इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन जब विवि की अन्य छात्राओं को इसका पता लगा तो उन्होंने इसका डटकर विरोध किया। वे हॉस्टल से बाहर आ गईं और धरना-प्रदर्शन शुरू कर रोड जाम कर दिया। इसके बाद अधिकारियों की नींद टूटी और सदर थाने में मामला दर्ज किया गया। छात्रा का खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला राजकीय अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। धरने पर डटीं लड़कियों को हॉस्‍टल प्रशासन की ओर से खाना-पीना भी नहीं दिया जा रहा है
दिल्ली के होलंबी कलां की रहने वाली एक लड़की खानपुर कलां स्थित भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के विधि विभाग में एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा है।
विश्वविद्यालय के छात्रावास संख्या 14 में रहने वाली यह छात्रा 16 मई की दोपहर विश्वविद्यालय के गेट के बाहर किसी काम से आई थी। उसी दौरान स्कार्पियो गाड़ी में तीन युवक उसे जबरन बैठा ले गए।
युवक छात्रा को खेतों में ले गए। वहां पर तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बाद में विश्वविद्यालय के बाहर छोड़ दिया। बदहवास छात्रा वहां से छात्रावास में अपने कमरे में चली गई। 17 मई को उसने घटना की जानकारी अपनी सहयोगी छात्राओं को दी। घटना पूरे विश्वविद्यालय में आग की तरह फैल गई।
आरोप है कि जब मामले को दबाने की कोशिश की गई तो छात्राओं ने विरोध किया। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया। सदर थाना पुलिस ने छात्रा के बयान पर गांव खानपुर कलां निवासी व विवि में मैस का संचालन कर रहे अमित मलिक उर्फ मीता व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार सुबह छात्राओं ने विश्वविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विश्वविद्यालय के गेट के सामने गोहाना-गन्नौर मार्ग पर जाम लगा दिया।

छात्राओं के साथ है विश्वविद्यालय : वीसी

विश्वविद्यालय की कुलपति डा. पंकज मित्तल व रजिस्ट्रार डा. आशा कादियान ने कहा कि जिस छात्रा के साथ दुर्घटना हुई है विश्वविद्यालय प्रशासन उसके पूरी तरह से साथ है। उन्होंने कहा कि घटना का पता लगते ही इस संबंध में कमिश्नर, डीएसपी व अन्य अधिकारियों से बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज हो चुका है और छात्रा का मेडिकल परीक्षण करवाया जा चुका है।

चीफ वार्डन को बदला

छात्राओं के कड़े रुख व आंदोलन को देखते हुए महिला विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा चीफ वार्डन से त्याग-पत्र ले लिया गया। विश्वविद्यालय के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार कृष्णा राठी को चीफ वार्डन नियुक्त किया गया है।
sabhar : bhaskar.com

Read more

शुक्रवार, 18 मई 2012

हथेली में ये रेखा हो तो मिलता है बहुत सारा पैसा और नाम...

0





हाथों में दिखाई देने वाली रेखाएं और हमारे भविष्य का गहरा संबंध है। इन रेखाओं का अध्ययन किया जाए तो हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं की भी जानकारी प्राप्त हो सकती है। वैसे तो हाथों की सभी रेखाओं का अलग-अलग महत्व होता है। किसी व्यक्ति को कितना मान-सम्मान और पैसा मिलेगा यह भी रेखाओं से मालुम हो जाता है।

मान-सम्मान और पैसों की स्थिति बताने वाली रेखा सूर्य रेखा कहलाती है। यदि किसी व्यक्ति के हाथ में ये रेखा दोष रहित हो तो उसे जीवन में भरपूर मान-सम्मान और पैसा प्राप्त होता है। सामान्यत: ये रेखा सभी के हाथों में नहीं होती है। कई परिस्थितियों में ये रेखा होने के बाद भी व्यक्ति को पैसों की तंगी भी झेलनी पड़ सकती है।

सूर्य रेखा रिंग फिंगर यानि अनामिका अंगुली के नीचे वाले हिस्से पर होती है। हथेली का ये भाग सूर्य पर्वत कहलाता है। यहां खड़ी रेखा हो तो वह सूर्य रेखा कहलाती है। यह रेखा सूर्य पर्वत से हथेली के निचले हिस्से मणिबंध या जीवन रेखा की ओर जाती है। सूर्य रेखा यदि अन्य रेखाओं से कटी हुई हो या टूटी हुई हो तो इसका शुभ प्रभाव समाप्त हो सकता है।

हथेली में सूर्य रेखा होना बहुत ही शुभ माना जाता है। जिस व्यक्ति के हाथ में यह रेखा दोष रहित होती है, वह निश्चित ही जीवन में कई उपलब्धियां प्राप्त करता है और पैसा भी कमाता है।

यदि किसी व्यक्ति के हाथ में ये रेखा न हो तो उसे समाज में मान-सम्मान बड़ी कठिनाइयों से प्राप्त होता है। साथ ही पैसा कमाने में भी कड़ी मेहनत करना पड़ती है। सूर्य रेखा का संबंध सूर्य देव से है। सूर्य मान-सम्मान का कारक ग्रह है। अत: सूर्य रेखा के दोषों को दूर करने के लिए सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए।

हथेली में सूर्य रेखा न होने पर व्यक्ति को प्रतिदिन सुबह-सुबह सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए। अपने सामर्थ्य के अनुसार सूर्य देव के निमित्त गरीब लोगों को पीले रंग की वस्तुएं दान करनी चाहिए। शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, इससे भी सूर्य संबंधी दोषों की शांति होती है। sabhar : baskar.com

Read more

गुरुवार, 17 मई 2012

अब दान के जरिए नहीं 'दुकान' से मिल सकेंगे मानव अंग

0




शरीर का कोई अंग खराब या दुर्घटनावश नष्ट होने पर उसे किसी से लेने (डोनेट ऑर्गन) की जरूरत पड़ती है। इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है क्योंकि अंग आमतौर पर उपलब्ध नहीं होते। लेकिन जल्दी ही यह बीते जमाने की बात होगी।

ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के प्रोफेसर अलेक्जेंडर सीफालियन ने मानव अंगों को प्रयोगशाला में बनाना शुरू कर दिया है। दुनिया में यह पहली बार है जब किसी व्यक्ति को डोनेट किए गए नहीं बल्कि प्रयोगशाला में बनाए गए अंग लगाए जाएंगे।

फिलहाल सीफालियन एक नाक तैयार कर चुके हैं जो अगले महीने एक मरीज को लगाई जाएगी। यूसीएल के नैनोटेक्नोलॉजी एंड रिजनरेटिव मेडिसिन विभाग को सीफालियन एक मानव अंग स्टोर करार देते हैं। खास बात यह कि अंगों को बनाने के लिए मरीज की कोशिकाओं का ही इस्तेमाल किया जाता है।

नैनो मटेरियल से अंग निर्माण की इस परियोजना पर यूसीएल एक लाख पौंड (करीब 80 लाख रुपए) खर्च कर चुका है। ऐसे लोग जो कैंसर या दुर्घटना में अपनी नाक खो चुके हैं, उनके लिए अंग प्रतिस्थापन की यह विधि चमत्कारिक साबित हो सकती है।

ऐसे बनते हैं अंगः सीफालियन के मुताबिक, अंग निर्माण करने वाले पदार्थ बेहद पतले लेटैक्स रबर की तरह हैं। कई अरब परमाणु से पॉलीमर का निर्माण होता है जिनमें प्रत्येक एक नैनोमीटर (एक मीटर का अरबवां हिस्सा) का होता है। इसकी मोटाई हमारे बाल से 40 हजार गुना कम होती है।

इस नैनो मटेरियल में कई हजार छोटे छिद्र होते हैं। इन्हीं छिद्रों के अंदर ऊतक (टिश्यू) की वृद्धि होती है और वे इसी का भाग बन जाते हैं। किसी अंग को मरीज को सीधे नहीं लगाया जाएगा बल्कि यह उस अंग के स्थान के बगल में त्वचा के नीचे बैलून के रूप में लगाया जाएगा। चार हफ्ते बाद जैसे-जैसे त्वचा और रक्तवाहिनियों में वृद्धि होगी, वह बैलून अंग की तरह आकार लेने लगेगा। इसके बाद उसका ट्रांसप्लांट किया जा सकेगा।
sabhar   :bhaskar.com

 

Read more

जेनिफर के खास अंग को छूने से खुद को नहीं रोक पाए कैस्पर

0


जेनिफर के खास अंग को छूने से खुद को नहीं रोक पाए कैस्पर


सिंगर जेनिफर लोपेज को उनकी कर्वी बॉडी व बट्स के लिए जाना जाता है। इसलिए जब उनके टॉय बॉयफ्रेंड कैस्पर स्मार्ट को मौका मिला तब वे अपने आप को उनके इन अंगों को छूने से रोक नहीं पाए।
नए वीडियो डांस अगेन में कैस्पर ने जेनिफर के इस खास अंग को कई बार छुआ और जेनिफर ने इसमें उनके साथ हॉट पोज भी दिए हैं।
तस्वीरों में देखिए जेनिफर लोपेज के बट्स को कैसे छुआ कैस्पर स्मार्ट ने.... sabhar : bhaskar.com
जेनिफर के खास अंग को छूने से खुद को नहीं रोक पाए कैस्पर
\
जेनिफर के खास अंग को छूने से खुद को नहीं रोक पाए कैस्पर

जेनिफर के खास अंग को छूने से खुद को नहीं रोक पाए कैस्पर

जेनिफर के खास अंग को छूने से खुद को नहीं रोक पाए कैस्पर


Read more

पाक में कैटरीना के अंगप्रदर्शन वाले विज्ञापन का विरोध

0



कैटरीना कैफ जहां भी जाती हैं चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल ही में कैटरीना पहुंची पाकिस्तान और हर जगह उनके पर्चे छपने शुरू हो गए हैं। ओह! लेकिन कैटरीना के प्रशंसकों को हताश होना पड़ेगा क्योंकि कैटरीना के पर्चे उनकी खूबसूरती या किसी अच्छे काम के लिए नहीं छप रहे हैं।


दरअसल कैटरीना ने हेयर रिमूविंग क्रीम का एक विज्ञापन पाकिस्तान में शूट किया था। रिपोर्ट अनुसार बैनर में कैटरीना वीट क्रीम का प्रचार करते हुए दिखाई दे रही हैं जिसमे उनके शरीर पर कम कपड़े नजर आ रहे हैं। ये विज्ञापन वहां के लोगों को बेहद बुरा और इस्लाम के खिलाफ लगा।

पाकिस्तान में मोरल पुलिसिंग करने वाले सोशल ग्रुप को भी यह विज्ञापन पसंद नहीं आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, एक राइट विंग ग्रुप के लोग देश भर में इस विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं।



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने कैटरीना के विज्ञापन बैनर को हटाकर उसकी जगह ब्लैक बैनर लगा दिए हैं। जिस पर प्रदर्शनकारियों ने टैग लाइन लिखा है- सेल क्लोथ, नॉट योर ऑनर। पाकिस्तान अभिनेत्री मीरा ने कहा कि "उनके एक विज्ञापन बैनर पर कुछ लोगों ने काली पेंट लगा दिए थे।"

ये बहुत ही आश्चर्यजनक घटना है क्योंकि पाकिस्तान के प्रशंसकों ने ही कैटरीना को इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलेब्रिटी बनाया था। sabhar : bhaskar.com

 

Read more

शादीशुदा डॉक्‍टर ने शादी का झांसा देकर साथी डॉक्‍टर से किया रेप

0




चंडीगढ़.  चेन्‍नई में एक डॉक्‍टर को साथी डॉक्‍टर के रेप के आरोप में पकड़ा गया है। दोनों एक ही अस्‍पताल में काम करते थे। चार महीने पहले 39 वर्षीय पैडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्‍ट डॉ. सी योगेश ने एनेस्‍थेस्टि डॉक्‍टर प्रीति से संपर्क बनाया। उन्‍होंने अपनी पत्‍नी को तलाक देकर प्रीति से शादी करने का वादा किया। इस वादे के साथ  दोनों ने शारीरिक रिश्‍ते भी बना लिए। लेकिन बाद में योगेश मुकर गए। अब उन पर रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर हुआ है।

उधर, पंजाब में एक अस्‍पताल और एक आईटीआई में महिला व लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। अमृतसर में पति के साथ गुरु नानक देव अस्पताल में लिथोट्रिप्सी ट्रीटमेंट लेने आई मजीठा की महिला आपरेशन थिएटर असिस्टेंट की गलत हरकतों का शिकार बन गई। ट्रीटमेंट देने के बाद इस अर्ध मूर्छित महिला को यूरोलॉजी विभाग के रिकवरी रूम में आब्जर्वेशन के लिए रखा गया था। इस बीच महिला की अटेंडेंट किसी काम से बाहर गई तो वार्ड में मौजूद असिस्टेंट उसके साथ अनैतिक हरकतें करने लगा। शिकायत मिलने पर अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सतपाल ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।   उधर, गुरदासपुर में करीब एक दर्जन लड़कियों के अभिभावकों ने बुधवार को डीसी डाक्टर अभिनव त्रिखा और एसएसपी रवचरण सिंह को मिलकर आईटीआई (लड़कियां) गुरदासपुर के प्रिंसीपल पर उनकी लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए हैं।
एसएसपी को दी शिकायत में अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि उनकी लड़कियां आईटीआई गुरदासपुर में विभिन्न कोर्स कर रही हैं। वहां का प्रिंसीपल उनकी लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करता है और छेड़छाड़ भी करता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई लड़की विरोध करती है तो उसका नाम काटने की धमकी दी जाती है। इसके अलावा पहले तो लड़कियों ने शर्म के कारण यह बात अपने अभिभावकों को भी नहीं बताई। अब प्रिंसीपल की यह हरकतें बढ़ती जा रही हैं और लड़कियों का कालेज में आना मुश्किल हो गया है। एसएसपी ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ सिटी को मामले की जांच के लिए कहा है। sabhar : bhaskar.com

Read more

अपने 12 मिनट लंबे रेप सीन को देख भड़की अभिनेत्री, दे डाली धमकी

0






मुंबई में रहने वाली उभरती अभिनेत्री रेखा राणा ने अपनी आनेवाली फिल्म 'अंडरग्राउंड' के निर्माता-निर्देशकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है| उन्होंने फिल्म में अपने ऊपर फिल्माए गए 12 मिनट लंबे रेप सीन को हटाने की मांग की है| रेखा का आरोप है कि यह सींस को उनकी अनुमति के बगैर फिल्म में दिखाया जा रहा है| इस संबंध में उन्होंने निर्देशक हेमंत निलिम दास को पत्र लिखा है|



रेखा का कहना है फिल्म की शूटिंग के दौरान उनसे कहा गया था कि उन्हें कुछ एक्स्ट्रा शॉट्स भी देने हैं जो फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाए जाएंगे| रेखा इसके लिए राजी हो गईं और उन्होंने काफी बोल्ड सींस दिए जिनमें 12 मिनट का न्यूड रेप सीन भी शामिल था|



इस सीन को रेखा ने इसी शर्त पर शूट किया था कि फिल्ममेकर फिल्म में इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे सिर्फ ट्रेलर में कुछ सेकंड्स दिखाकर इसे हटा देंगे मगर ऐसा नहीं हुआ|



रेखा ने जब फिल्म का पहला एडिट पार्ट देखा तो वह इस न्यूड रेप सीन को देख चौंक गईं और निर्माता-निर्देशक को फ़ोन कर तुरंत इस सीन को एडिट करने की मांग की| रेखा ने यह भी कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह मुंबई हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी| यह फिल्म जू
न में रिलीज़ होनी है| sabhar : bhaskar .com

Read more

बेटी के साथ हुई बदसलूकी तभी मारपीट पर उतर आए शाहरुख़!

0




बॉलीवुड अभिनेता और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान पर वानखेड़े स्‍टेडियम में झगड़ा करने का आरोप लगा है।

एमसीए का आरोप है कि शाहरुख़ ने नशे में धुत होकर सुरक्षा कर्मियों से मारपीट की मगर एक सूत्र के अनुसार शाहरुख़ को इसलिए गुस्सा इसलिए आया क्योंकि उनके बच्चों आर्यन और सुहाना को मैदान में जाने से रोका जा रहा था|

सूत्रों की माने तो सुरक्षा कर्मियों ने उनके बच्चों से बुरा बर्ताव किया और बेटी सुहाना को मैदान के बाहर धक्का दे दिया जिससे शाहरुख़ भड़क गए| शाहरुख़ ने तब गुस्से में आकर कहा,सब छोड़ तूनेइनको क्यों हाथ लगाया...मैं यहां हूं..मुझे जो करना है कर लो...
ड्रेसिंग रूम और वीआईपी एरिया की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी दलवी ने बताया कि बच्चों के पास मैदान में जाने के पास नहीं थे इसलिए वो नहीं घुसने दे सकते थे| स्टेडियम वैसे भी खाली हो चुका था,आधी लाइट्स भी बंद की जा चुकी थीं जिससे ये साफ़ है कि टीम और ग्राउंड स्टाफ भी जाने की तैयारी में थे|
शाहरुख़ के साथ बच्चे भी ग्राउंड से हटने को तैयार नहीं हो रहे थे जिसकी वजह से सुरक्षाकर्मियों को कड़े कदम उठाने पड़े|दलवी ने जब कहा कि वह सही हैं और अपनी ड्यूटी कर रहे हैं तो शाहरुख़ गुस्सा गए और गार्ड को चांटा मार दिया| बात आगे बढ़ती देख बीच बचाव के लिए एमसीए और आईपीएल के अधिकारियों को आगे आना पड़ा|
वैसे मामला यहीं ख़त्म नहीं हुआ झल्लाए शाहरुख़ झगड़े के बाद ड्रेसिंग रूम में अपने टीम के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे| यहां मुंबई इंडियंस के कुछ सपोर्टर्स ने उनसे ऑटोग्राफ मांगा तो  शाहरुख़ ने एक महिला फैन को भी अपशब्द कह डाले| एमसीए के कमिटी मेंबर नवीन शेट्टी ने बताया,शाहरुख़ नशे में धुत थे और वह पूरे स्टाफ और फैंस से बदतमीजी कर रहे थे| उन्होंने हमारे सुरक्षाकर्मी को चांटा भी मारा| हमने मरीन लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और उनपर ताउम्र बैन की मांग की है| sabhar;bhaskar.com

Read more

मंगलवार, 15 मई 2012

आइए जानें क्यों होता है संभोग के दौरान दर्द?

0



भारतीय समाज में लडकी की परवरिश ऎसे माहौल में होती है कि उसके मन में संभोग को लेकर डर बैठा होता है। पहली बार संभोग से कई तरह के मिथ जुडे हुए हैं। लोगों का ऎसा मनोविज्ञान है कि पहले संभोग के समय में लडकियों को काफी दर्द होता है। इस दौरान ब्लीडिंग को लेकर भी अनेक तरह की भ्रांतियां हमारे समाज में मौजूद हैं। क्या सचमुच पहला संभोग कष्टदायक होता है?
संभोग करने की स्थिति से भी दर्द का कुछ नाता हैक् ऎसे कुछ भ्रम लोगों के मन में अक्सर रहते हैं। कैसे आप इस दर्द से निजात पाकर सेक्स संबंधों का आनंद ले सकते हैं और अपने रिश्तों को सामान्य बना सकते हैं।
आइए जानें क्यों होता है संभोग के दौरान दर्द?
इससे जुडी बातें सच हं या ये सिर्फ एक मिथ है?
इस दर्द को मेडिकल टर्म में क्या कहते हैंक् संभोग के दौरान होने वाले दर्द को मेडिकल की भाषा में दाईस्पेरेनिया कहते हैं। यह ऎसा दर्द हंै जो एक बार होने पर बार-बार हो सकता है और इस दर्द का असर महिला-पुरूषों के रिश्ते पर बहुत बुरा पडता है।
 क्यों होता है दर्द क  वास्तव में पहली बार संभोग के समय महिलाओं को होने वाले दर्द का मुख्य कारण योनि का बहुत ज्यादा टाइट होना है। ऎसा तब होता है जब योनि की मांसपेशियां खिंच जाती हैं और उनमें सूजन आ जाती है। ऎसी स्थिति में संभोग के समय महिला को बहुत अधिक दर्द होता है। ऎसा उन çस्त्रयों के साथ होने की संभावना रहती है जो सेक्स संबंधों को बहुत बुरा मानती हैं और संभोग के समय पुरूष के साथ सहयोग नहीं करती। इसका मनोवैज्ञानिक असर ये होता है कि संभोग के समय योनि की मांसपेशिया सिकुड जाती हैं और तेज दर्द होता है।
 योनि में किसी भी तरह का इंफेक्शन भी संभोग के समय दर्द का एक बहुत बडा कारण है। अक्सर योनि के आकार में परिवर्तन हो जाता है जिसे एंड्रियोमेट्रियोसिस कहते हैं। यदि आपको भी संभोग के दौरान दर्द होता है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
संभोग के दौरान होने वाले दर्द का एक मनोवैज्ञानिक कारण भी है। लडकियों की परवरिश बचपन से ही इस तरह से की जाती है कि सेक्स को लेकर उनके मन में डर बैठ जाता है। वह सेक्स के नाम से ही घबराने लगती हैं और उन्हें अपनी किशोरावस्था और युवावस्था के दौरान यह भी सुनने को मिलता है कि पहली बार किया गया संभोग बहुत कष्टदायक होता है और इस दौरान खूब ब्लीडिंग भी होती है। लंबे समय तक यह भी माना जाता रहा है कि यदि पहली बार संभोग के दौरान ब्लीडिंग न हो तो लडकी पहले सेक्स कर चुकी है। ये तमाम बातें लडकी के मन में मनोवैज्ञानिक रूप से संभोग के प्रति डर पैदा कर देती है और इस तरह की लडकियों को पहली बार संभोग के दौरान अक्सर दर्द की शिकायत होती है।
  दर्द न हो इसके लिए क्या करना चाहिएक् यदि आप चाहते हैं कि आपको संभोग के दौरान दर्द ना हो तो आपको कुछ सेक्स पोजीशंस का इस्तेमाल पहली बार संभोग के दौरान करना चाहिए और आपको अपने मन से संभोग में होने वाले दर्द व अन्य मिथों को दूर कर देना चाहिए। इन सबके बावजूद भी आपको संभोग के दौरान दर्द से गुजरना पड रहा है तो आप डॉक्टर ही सलाह लें। sabhar :http://insidestory.leadindiagroup.com

Read more

सोमवार, 14 मई 2012

बोल्‍ड किरदार के ईशा का सादगी का जलवा

0

ईशा गुप्ता


बोल्‍ड किरदार के ईशा का सादगी का जलवा




जन्नत-2 में बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के जलवे बिखेरने के बाद ईशा गुप्ता प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह में सादगी भरे अंदाज में नजर आएंगी.
फिल्म में वे आइपीएस अधिकारी की भूमिका में हैं और यूनिफॉर्म में दिखेंगी. प्रकाश झा ने उन्हें किस बात के लिए चुना? वे इतना ही कहती हैं, ''उन्हें मेरी हिंदी बहुत पसंद आई.''


दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा की यह हसीना 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी है और किंगफिशर कैलेंडर 2010 में भी नजर आई थी. देखें, अदाओं के जादू के बाद यूनिफॉर्म में यह 27 वर्षीया बाला कैसे दर्शकों का दिल जीतती है.

Read more

रविवार, 13 मई 2012

झुर्रियां से बचना है, तो बचपन से रखें त्वचा का ख्याल

0






यदि आप बचपन में ही अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें तो आप ढलती उम्र में झुर्रियों की परेशानी से बच सकते हैं। क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ऑससुन रिसर्च लैब के शोधकर्ता माइकल किमलिन के एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है।

किमलिन ने कहा, "अपनी त्वचा को झुर्रियों व त्वचा सम्बंधी अन्य परेशानियों से बचाने के लिए आपको बचपन और किशोरावस्था से ही उसका खास ख्याल रखना शुरू कर देना चाहिए। यदि आप कमउम्र से ही धूप से अपनी त्वचा का बचाव करते हैं तो आपकी त्वचा जीवनभर अच्छी रह सकती है।"

'साइंस ऑफ द टोटल एन्वायरॉनमेंट' जर्नल के मुताबिक किमलिन के अनुसार अध्ययन में पाया गया कि यह बहुत महत्वपूर्ण होता है कि व्यक्ति अपने जीवन के शुरुआती 18 साल में पराबैंगनी किरणों के सम्पर्क में कितना रहा। ये किरणें कैंसर की कारक हो सकती हैं, इनसे त्वचार खराब होती है और उसमें झुर्रियां आती हैं।

विश्वविद्यालय से जारी एक वक्तव्य के अनुसार किमलिन कहते हैं कि 50 साल से अधिक उम्र के लोगों की त्वचा धीमी गति से खराब होती है। परिणाम बताते हैं कि उस उम्र में भी त्वचा को नुकसान पहुंचता है। इसलिए धूप से बचाव जीवनभर करना चाहिए।

अध्ययन में एक यूवी कैमरा का इस्तेमाल किया गया था। इस कैमरे से त्वचा को पहुंचे नुकसान की तस्वीरें ली गईं। साथ ही नग्न आंखों से न दिखने वाली झुर्रियों को भी देखा गया। इस तरह से त्वचा पर धूप के प्रभाव व इससे त्वचा कैंसर के खतरे का अध्ययन किया गया।

किमलिन ने कहा कि त्वचा को ज्यादातर नुकसान जीवन के शुरुआती वर्षो में पहुंचता है। बाद में आगे के वर्षो में 50 साल की उम्र तक त्वचा में धीमी गति से नुकसान होता है।

अध्ययन में 18 से 83 साल उम्र के 180 लोगों को शामिल किया गया। यूवी कैमरे से उनकी त्वचा की तस्वीरें ली गईं और उनसे पूछा गया कि वे धूप में कितने समय तक रहते हैं। त्वचा को पहुंचे नुकसान का पता लगाने के लिए उसमें हाइपरपिगमेंटेशन (पराबैंगनी किरणों से बचाव के लिए त्वचा में वर्णक इकट्ठे हो जाते हैं) मापा गया। sabhar : bhaskar.com

 

Read more

कभी चलते थे साइकिल से, आज है 90 कारों का काफिला!

0






बंगलुरु. यह दास्तां एक ऐसे मेहनतकश इंसान की है जो किसी समय नाई की दुकान चलाता था। कभी साइकिल से चला करता था, लेकिन अरबों का मालिक है। तीन करोड़ रुपए की रॉल्स रॉयस से चलाता है। इस सज्जन का नाम है रमेश बाबू और इनकी उम्र् है महज 41 साल। जब वे 7 साल के थे तो उनके पिता गुजर गए। पिता वहां नाई का काम रते थे। रमेश बाबू की मां ने लोगों के घरों में खाना पकाने का काम किया ताकि बच्चों का पेट भर सकें। उन्होंने अपने पति की दुकान महज 5 रुपए महीना पर किराए में दे दी।

रमेश बाबू तमाम कठिनाई के बावजूद पढ़ाई करते थे। उन्होंने इलैक्ट्रोनिक्स में डिप्लोमा किया। 1989 में उन्होंने पिता की दुकान वापस लेकर उसे नए सिरे से चलाया। इस दुकान को मॉडर्न बनाकर उन्होंने खूब पैसे कमाए और एक मारुति वैन खरीद ली। लेकिन चूंकि वह कार खुद नहीं चला पाते थे तो उन्होंने कार को किराए पर देना शुरु कर दिया। इस तरह से उन्होंने अपनी कंपनी रमेश टूर ऐंड ट्रेवल्स की शुरुआत की।
आज रमेश बाबू के पास 90 कारों का काफिला है इनमें मर्सिडीज से लेकर बीएमडब्ल्यू तक है। वह रॉल्स रॉयस जैसी महंगी कारें भी चलाते हैं जिनका एक दिन का किराया 50,000 रुपए तक है। रमेश बाबू के पास 60 से भी ज्यादा ड्राइवर हैं। लेकिन आज भी उनका सैलून इनर स्पेस चल रहा है।




sabhar : bhaskar.com

Read more

निगार की इस टॉपलेस हरकत ने उड़ाए थे लाखों के होश!

0


निगार की इस टॉपलेस हरकत ने उड़ाए थे लाखों के होश!

बॉलीवुड में वार्डरोब मॉलफंक्शन कोई नई बात नहीं है|किसी इवेंट या फैशन शो पर अभिनेत्रियों के कपड़े फिसल जाना कोई नई बात नहीं है|



आज तक कई अभिनेत्रियां वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं|हालांकि यह कितना हादसा होता है या अभिनेत्रियां सुर्ख़ियों में आने के लिए जानबूझकर ऐसा करती हैं यह तो वही जाने| 2005 में आईटम गर्ल निगार खान के वार्डरोब मॉलफंक्शन ने तो सबके होश उड़ा दिए थे|निगार के साथ यह घटना तब घटी थी जब वह नोर्वे में एक फैशन शो में हिस्सा ले रही थीं|



रैम्प पर चलने के दौरान ही उनका टॉप अचानक फिसल गया जिससे उनके शरीर का ऊपरी हिस्सा दिख गया था|निगार के साथ घटी इस घटना के तुरंत बाद ही इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई थीं|निगार फिल्म' रक्त' में एक बोल्ड आईटम नंबर कर सुर्ख़ियों में आई थी और यह हमेशा अपने बेहद बोल्ड अंदाज़ की वजह से ख़बरों में बनी रहती हैं| sabhar : bhaskar.com



Read more

जब प्यार चढ़ा परवान तो दुनिया के बंधन तोड़ बहनों ने की हदें पार

0



अम्बाला. पंद्रह दिन पहले घर से गायब हुई दो मौसेरी बहनों ने आपस में ही ब्याह रचा लिया। शनिवार को एक युवती के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर दोनों को नारी निकेतन करनाल भेज दिया गया। दोनों युवतियां बालिग हैं।

अम्बाला कैंट की पूनम का पहनावा और हाव-भाव बचपन से ही लड़कों जैसा है। उसकी मौसेरी बहन नेहा जालंधर कैंट (पंजाब) की रहने वाली है। नेहा ने हाथों में सुहाग का चूड़ा पहना हुआ था और मांग भरी थी। एक साल में युवतियों के आपस में ब्याह करने का यह अम्बाला का दूसरा मामला है।

इससे पहले अम्बाला में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का काम करने वाली युवती और एक प्राइवेट स्कूल की टीचर ने डेढ़ साल के प्रेम प्रसंग के बाद मंदिर में शादी कर ली थी। उधर पूनम के माता बिमला देवी का कहना है कि बेटी बिना बताए घर से गई थी लेकिन कई दिनों के बाद वह घर नहीं लौटी तो उन्होंने रिश्तेदारों से संपर्क करना शुरू किया था। यह क्यों किया उसे समझ नहीं आ रहा है, वह रिश्तेदारों के साथ मिलकर उनको समझाने का प्रयास कर रहे हैं।


अम्बाला में यह दूसरा मामला

अम्बाला में  पिछले एक साल में दो युवतियों द्वारा आपस में ब्याह रचाने का यह दूसरा मामला है। पहले यहां कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का काम करने वाली युवती और एक प्राइवेट स्कूल की टीचर ने डेढ़ साल के प्रेम प्रसंग के बाद मंदिर में शादी कर ली थी। उसके बाद दोनों ने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एक दूसरे के साथ रहने का हक माना था।


उनका तर्क था कि भारत के संविधान में सभी को अपने तरीके से जीने का हक दिया गया है। इस मामले में अभी तक हाईकोर्ट में कोई फैसला नहीं आया अलबत्ता कोर्ट ने एक वरिष्ठ वकील को कोर्ट मित्र बनाकर इस मामले में राय मांगी थी कि क्या दो लड़कियों आपस में विवाह कर सकती हैं।

 sabhar : bhaskar.com

Read more

रोल पाने के लिए फिल्ममेकर के साथ इंटिमेट हो गईं वीना, देखिए तस्वीरें!

0


रोल पाने के लिए फिल्ममेकर के साथ इंटिमेट हो गईं वीना, देखिए तस्वीरें!


पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक बॉलीवुड फिल्मों में रोल पाने के लिए कास्टिंग काउच को बढ़ावा देती नजर आ रही हैं| पुख्ता सूत्रों ने खुलासा किया कि वीना फिल्मों में काम पाने के लिए इतनी आतुर हैं कि वह एक फिल्ममेकर को रिझाती नजर आईं ताकि वह उन्हें अपने प्रोजेक्ट में काम दे दे|
दैनिकभास्करडॉटकॉम के पास वीना की कुछ ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें वह एक शख्स के साथ काफी अंतरंग होती दिख रही हैं |
इस शख्स की पहचान हेमंत मधुकर के तौर पर हुई है जो वीना को लेकर एक थ्री डी हॉरर फिल्म बना रहे हैं| तस्वीरों को देख साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ही नशे में धुत हैं और एक दूसरे के करीब आने को बेताब हैं|
बताया जा रहा है यह तस्वीरें तब ली गई हैं जब आउटडोर शूटिंग के सिलसिले में वीना हेमंत के साथ थीं| एक सूत्र ने कहा कि वीना और हेमंत के बीच में जरुर कोई खिचड़ी पक रही है तभी दोनों साथ में वक्त बिता रहे हैं|
सुनने में ये आ रहा है कि हेमंत और वीना की यह निजी तस्वीरें फिल्म यूनिट के ही एक सदस्य ने लीक कर दी हैं|

 

Read more

महिलाओं के जरिये जहर देकर दलाई लामा को मारने की साजिश!

0



नई दिल्ली. तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा है कि चीनी एजेंट उन्हें मारने के लिए कुछ तिब्बती महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं। धर्मशाला स्थित दलाई लामा के दफ्तर ने रविवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि 'दलाई लामा के जीवन को खतरा है।'

धर्मशाला में विस्थापित तिब्बत सरकार का मुख्यालय है। दलाई लामा के निजी सचिव चिम्मी चोएकाप्पा ने कहा, "दलाई लामा को इस सम्भावित खतरे के बारे में संदेश मिले हैं।" ब्रिटेन के समाचार पत्र 'संडे टेलीग्राफ' को दिए गए खास इंटरव्यू में 76 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा ने कहा कि उन्हें तिब्बत से ऐसे संदेश मिले हैं कि चीनी एजेंट उन्हें जहर देकर मारने के लिए तिब्बती महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

तिब्बती धर्मगुरु ने कहा कि वह भारत सरकार के सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर अति सुरक्षित मंदिर परिसर में रहते हैं। इस परिसर की सुरक्षा व्यवस्था समय-समय पर दुरुस्त की जाती है। दलाई लामा ने कहा, "हमने तिब्बत से सूचना मिली है कि कुछ चीनी एजेंट स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं, जिससे कि वे मुझे जहर देकर मार सकें। ये महिलाएं बालों में और स्कार्फ में जहर लगाकर आना चाहेंगी और मुझसे आशिर्वाद लेते समय मुझे जहर देने का प्रयास करेंगी।" sabhar : bhaskar.com


 

Read more

शुक्रवार, 11 मई 2012

यूं नशे में धुत होकर पार्टी मनाती हैं बॉलीवुड की यह हसीनाएं, देखिए तस्वीरें

0



यूं नशे में धुत होकर पार्टी मनाती हैं बॉलीवुड की यह हसीनाएं, देखिए तस्वीरें




बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भले ही मीडिया के सामने यह संदेश देते फिरते हैं कि वह अल्कोहल को हाथ नहीं लगाते और ऐसे कोई प्रोडक्ट को एंडोर्स भी नहीं करना चाहते क्योंकि इससे उनके फैंस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा|



मगर निजी जिंदगी में इसे कितना फॉलो करते हैं इसका अंदाजा आप नीचे दी गई कुछ तस्वीरें देखकर लगा सकते हैं| शराब पीने का शौक अभिनेताओं को तो रहता ही है मगर हमारी बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी शराब पीने में पीछे नहीं हैं| पार्टी करते समय यह एक्ट्रेसस नशे में चूर होकर जमकर हुडदंग मचाती नजर आती हैं|



सोनम कपूर,मनीषा कोइराला,प्रिटी ज़िंटा,श्रेया सरन,रीमा सेन,अमीषा पटेल की पार्टियां तो ड्रिंक किए बिना पूरी ही नहीं होती| देखिए नशे में धुत इन हसीनाओं की कुछ अनदेखी तस्वीरें जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे:
 
sabhar : bhaskar.com

Read more

महिला बनने की चाहत रखने वाले पुरुषों का अविश्सनीय आंकड़ा

0






गांधीधाम (गुजरात)। हाल ही में आदिपुर के एक प्रोफेसर द्वारा लिंग परिवर्तन के बहुचर्चित मामले के बाद ऐसे लोगों की भारी तादात सामने आई है, जो लिंग परिवर्तन की इच्छा रखते हैं। दरअसल यहां काम करने वाली एक सामाजिक संस्था से कई लोगों ने इस हेतु संपर्क किया है। दरअसल इस संस्था से संपर्क करने वाले होमोसेक्सुअल का कहना है कि वे लिंग परिवर्तन कराना चाहते हैं लेकिन सर्जिकल ऑपरेशन में अधिक खर्च आने के कारण वे ऐसा नहीं कर सकते।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिपुर के एक प्रोफेसर ने हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में लिंग परिवर्तन का सफल ऑपरेशन करवाया है। अब यह प्रोफेसर पूर्ण महिला है। इसके बाद जेंडर आईडेंटिटी डिसऑर्डर से पीड़ित लोगों की बड़ी संख्या सामने आई है। यहां की एक सामाजिक संस्था ‘प्रयास’ के ऑन रिकॉर्ड में अब तक लगभग 600 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इन पुरुषों ने खुलेआम होमोसेक्सुअल होने की बात स्वीकारी है।


विज्ञान की मानें तो बचपन से ही हॉर्मोस में कुछ ऐसे बदलाव आ जाते हैं, जिसके चलते पुरुष खुद को स्त्री मानने लगते हैं। इनमें कुछ व्यक्तियों के दिमाग पर तो इतना असर होता है कि वे अक्सर एकांत में महिलाओं के वस्त्र पहनने, महिलाओं की तरह व्यवहार करके खुद को संतुष्ट करने का प्रयास करने लगते हैं। इसके साथ ही अनेकांे बार ऐसे पुरुष सेक्स के लिए दूसरे पुरुष की तलाश भी करते हैं। इसलिए इस स्थिति में जरूरी हो जाता है कि जेंडर आईडेंटिटी डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्तियों को मानसिक रूप से तैयार किया जाए, जिससे कि ये एचआईवी एड्स जैसी घातक बीमारी की चपेट में आने से बचे रहें।



गांधीनगर में हाई-प्रोफाइल गे ग्रुप :

गुजरात के गांधीनगर में होमोसेक्सुअल लोगों का एक हाई-प्रोफाइल ग्रुप भी है। उच्च वर्ग से संबंधित ये लोग आमतौर पर अनजान व्यक्तियों से संबंध बनाने से बचते हैं। इनका अपना ही एक ग्रुप है और ये अक्सर महंगी होटलों या शहर के बाहर स्थित फॉर्म हाउस में एकत्रित होते हैं। sabhar : bhaskar.com

 
 

Read more

'मैंने बहुत पापड़ बेले हैं, अब न्यूड सीन भी देना पड़ा तो दूंगी'

0



बॉलीवुड फिल्मों में खास काम न मिलते देख एक्ट्रेस कोइना मित्रा ने अब हॉलीवुड का रुख कर लिया है| उन्होंने हाल ही में कहा कि बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा उन्हें हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स रास आ रहे हैं|



वह इन दिनों माइकल हर्शल की 'द स्टोरी ऑफ़ नाओमी' में काम कर रही हैं| कोइना इस फिल्म में एक ऐसी पत्नी का किरदार निभा रही हैं जिसके विवाहेत्तर संबंध हैं|



हाल ही में अपने करियर के बारे में बातचीत करते हुए कहा, मुझे कभी कुछ आसानी से हासिल नहीं हुआ, नाओमी में कास्ट किये जाने के लिए मेरा दस बार ऑडिशन हुआ|



मुझे सेक्स सीन्स देने में कुछ गलत नहीं लगता, मैं स्क्रिप्ट के मुताबिक आइटम नंबर्स भी कर सकती हूं और न्यूड भी हो सकती हूं| sabhar : bhaskar.com
 

Read more

विटामिन-डी की कमी से परेशान रहेगा मन

0






डिप्रेशन सिर्फ मनोरोग नहीं है। पैराथायरॉयड हार्मोन के साथ मेटाबॉलिज्म की गड़बड़ी और विटामिन बी-12 की कमी भी इसके लिए जिम्मेदार है।
एक हालिया रिसर्च से पता चला है कि विटामिन-डी की कमी भी डिप्रेशन की वजह बन सकती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, परीक्षणों से साबित हुआ है कि विटामिन-डी की कमी से डिप्रेशन हो सकता है या फिर इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के वैज्ञानिकों ने करीब पांच साल की रिसर्च के बाद यह निष्कर्ष पेश किया है। इसके लिए उन्होंने 12,594 लोगों पर रिसर्च की। इसके तहत लोगों को 2 समूहों में बांटा गया। इनमें से पहले समूह में ऐसे लोग शामिल थे, जिन्हें पहले से डिप्रेशन था। दूसरे में वे थे, जिन्हें इसकी शिकायत नहीं थी।

बढ़ रही है संख्या 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, दुनिया भर में आज की तारीख में डेढ़ अरब से ज्यादा लोग डिप्रेशन के शिकार हैं। भारत में मानसिक रोगियों की मौजूदा संख्या करीब 24 करोड़ है। इनमें से कम से कम 20 फीसदी लोग डिप्रेशन की चपेट में हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ते तनाव और प्रतिस्पर्धा के कारण इस संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ 

वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. विपुल त्यागी कहते हैं कि डिप्रेशन सिर्फ मनोरोग नहीं है। बीमारियों के साथ ही मेटाबॉलिज्म की गड़बडिय़ों और पैराथायरॉयड ग्लैंड के ठीक से काम न करने के कारण भी डिप्रेशन हो सकता है। उनकी सलाह है कि डिप्रेशन का इलाज सिर्फ मन की बीमारी मानकर न किया जाए, बल्कि विटामिन बी-12 का स्तर जांचने के साथ ही पैराथायरॉयड ग्लैंड और मेटाबॉलिज्म से जुड़ी जांच भी की जानी चाहिए। इसके अलावा कोई विटामिन लेने से पहले इस बात की जांच जरूर करा लेनी चाहिए कि शरीर में उसकी कमी है या नहीं।

विटामिन-डी का स्रोत 

विटामिन-डी का सबसे अच्छा और प्राकृतिक स्रोत सूर्य की किरणें हैं। इसके अलावा कॉड लिवर ऑयल, अंडे और फैटी फिश में भी यह भरपूर मात्रा में होता है। शाकाहारी लोग इसकी पूर्ति दूध व अन्य दुग्ध उत्पादों से कर सकते हैं। sabhar : bhaskar.com

 

Read more

Ads