ज़्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले संभल जाएं, वरना ज़िंदगी हो जाएगी तबाह




वाशिंगटन। इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल करना और एप्लिकेशंस बदलते रहना आपके अवसाद का शिकार होने का संकेत हो सकता है। एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है। यह अध्ययन मिसौरी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्रोलॉजी के दल ने किया। दल का नेतृत्व भारतीय मूल के शोधकर्ता श्रीराम चेलप्पन ने किया।

अध्ययन कॉलेज जाने वाले युवाओं पर किया गया। विश्लेषण से पता चला कि जिनमें अवसाद के संकेत हैं वे दूसरों के मुकाबले अलग तरह से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

ये मिले अवसाद के संकेत

लाइवसाइंस के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने इंटरनेट इस्तेमाल की नौ प्रवृत्तियों की पहचान की। इनमें प्रमुख हैं-

1. फाइल शेयरिंग सेवाओं का ज्यादा इस्तेमाल
2. इंटरनेट का भी बहुत ज्यादा प्रयोग
3. बार-बार एप्लिकेशंस को बदलना (चैटिंग मोड से अचानक ई-मेल पर जाना। इसके बाद फिर तुरंत गेम्स वेबसाइट पर चले जाना आदि)
4. बहुत ज्यादा ई-मेल करने की आदत से भी अवसाद हो सकता है।
5. चैटिंग में अधिक समय बिताना sabhar : bhaskar.com

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट