https://640168-ztk5vu3zffob12d1l8r.hop.clickbank.net

Random Posts

सोमवार, 5 जनवरी 2015

समुद्र के अंदर बसेगा शहर, सतह से तल तक होंगे घर ही घर!

कंस्ट्रक्‍शन कंपनी का आया प्लान

अगर वैज्ञानिक मंगल ग्रह पर रहने के रास्ते तलाश कर रहें हैं तो ऐसी भी कंपनी है जो धरती पर ही समुद्र के अंदर पूरा एक शहर बसाने का प्लान बना चुकी है।

मेट्रो
 में छपी खबर के मुताबिक जापान की कंस्ट्रक्‍शन कंपनी शिंमिजू कॉरपोरेशन समुद्र के भीतर एक शहर बनाने की पूरी तैयारी कर चुकी है।

उनके मुताबिक ये शहर समुद्र के सतह से शुरू होगा और उसके तल तक जाएगा। इसका आकार किसी स्प्रिंग जैसा स्पाइरल होगा और इसके हर स्पाइरल पर लगभग 5000 लोगों के रहने की व्यवस्‍था होगी

कंपनी ने इस नई सिटी के लिए अपना ब्लूप्रिंट बनाया है। साल 2030 के आने तक अगर सबकुछ वो वक्त के अनुसार कर पाए, तो लोगों को पानी के अंदर भी बसने का मौका दे देंगे।
    2030 तक होगा रेडी
ये सभी घर वाटरटाइट होंगे और इनमें पानी नहीं भरेगा। समुद्र के अंदर का तापमान या मंजर में बदलाव घरों को बिल्कुल प्रभावित नहीं होने देगी।

इस प्रोजेक्ट का खर्च 16.4 बिलियन पाउंड तक बताया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इस तरह के रिहायशी इलाके में अंडरसी डॉकिंग सिस्टम के इस्तेमाल से चीजें समुद्र के अंदर तक सप्लाई की जा सकेंगी।

कार्बनडाइऑक्साइड जैसी गैस सूक्ष्म जीवों के जरिए पैदा करेंगे। समुद्र के भीतर बसा शहर पानी के अंदर नौ मील तक गहरा होगा।
sabhar :http://www.amarujala.com/

VIDEO: 100 साल की बूढ़ी महिला सेकेंडों में बनी फिर जवान

 फोटोशॉप का कमाल

अगर किसी 100 साल की बूढ़ी महिला को एकदम से 20 साल की बना दिया जाए, तो सोचो कैसा हो?

अडोब फोटोशॉप को हम बिगड़ी हुई चीजें सुधारने के लिए तो जानते ही हैं। लेकिन इस बार फोटोशॉप की मदद से एक 100 साल की बूढ़ी महिला की कायापलट कर दी गई है।

मेट्रो
 के मुताबिक फोटोशॉप में एक्सपर्ट लोगों ने मिलकर एक बूढ़ी महिला की तस्वीर को बदल डाला और उसे 20 साल जैसा बना दिया।

यकीन ही नहीं होता कि ये महिला इतनी खूबसूरत रही होगी। बूढ़ापे जवानी के ऊपर एक दिन कैसे हावी हो जाता है, आप यहां देखकर स्तब्‍ध रह जाएंगे।

 रूला दिया वीडियो ने

बजफीड से बात करते हुए एक आर्टिस्ट ने बताया कि इसको देखने वाले कई लोग रो पड़े। उन्हें समझ में आया कि कैसे सबका जवानी वाला हंसता-खेलता जवान चेहरे बुढ़ापे की देन चढ़ जाता है।

कई बूढ़े लोग तो इस वीडियो को देखकर अपनी जवानी के दिन याद करने लगे। वहीं एक टीचर ने फोटोशॉप आर्टिस्ट से संपर्क किया और बताया कि वो उनके इस अनोखे वीडियो से बच्चों को ऐसी ही चीजें बनाना सिखाना चाहती हैं।



हांलाकि कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस काम को गलत कहा और इसको बहुत बुरा माना। उनका कहना था कि वीडियो बस एक झूठ है जिसे लोग ज्यादा ही तूल दे रहे हैं।




sabhar :http://www.amarujala.com/

शनिवार, 3 जनवरी 2015

तीसरा स्तन पाने के लिए महिला ने खर्च किए 20 हजार डॉलर

तीसरा स्तन पाने के लिए महिला ने खर्च किए 20 हजार डॉलर

फोटो सौजन्य : जैस्मिन के फेसबुक वाल से
ज़ी मीडिया ब्यूरो
न्यूयार्क : अमेरिका में फ्लोरिडा की एक मसाज थेरपिस्ट ने एक और अतिरक्ति स्तन पाने के लिए सर्जरी कराई है। तीसरा स्तन पाने के लिए उसने 20 हजार डॉलर खर्च किए हैं। मसाज थेरपिस्ट का नाम जैस्मिन ट्राइडेविल है जो 'एमटीवी' के शो में आना चाहती है। 21 वर्षीय जैस्मिन ने कुछ महीने पहले सर्जरी कराई है।
वेबसाइट हफिंगटन पोस्ट के मुताबिक जैस्मिन को तीसरा स्तन पाने के लिए काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा। इस सर्जरी के लिए उसने 50 से 60 डॉक्टरों से संपर्क किया था लेकिन इन सभी डॉक्टरों ने सर्जरी करने से इंकार कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि यह उनके पेशे के खिलाफ है।
वेबसाइट के मुताबिक जैस्मिन ने कहा कि इस सर्जरी के लिए उसे पैसों की व्यवस्था करने में दो साल का समय लग गया। सर्जरी के लिए उसने दो साल तक पैसे जोड़े।
जैस्मिन ने रियल रेडियो 104.1 के साथ बातचीत में कहा, 'मेरा जीवन का सपना एमटीवी के एक शो में शरीक होना है। मैंने इसके लिए एक-एक पैसा जोड़ा है।' जैस्मिन ने इस बात से इंकार किया है कि उसने यह सर्जरी नाम और शोहरत के लिए कराई है।
जैस्मिन ने कहा, 'मैंने तीसरे स्तन के लिए इसलिए सर्जरी कराई क्योंकि मैं पुरुषों के लिए भद्दा दिखनी चाहती थी। क्योंकि मैं अब किसी के साथ डेट नहीं करना चाहती।' मसाज थेरपिस्ट ने कहा कि सर्जरी कराने के बाद से उसके परिवार के लोग उससे नाराज हैं। उसकी मां और बहन उससे बातचीत नहीं करेंगी और पिता शर्मिंदा होंगे।  
 sabhar :http://zeenews.india.com/

Ads