Chandrayaan-3: चंद्रमा के हाइवे पर उतरा चंद्रयान, अब छह दिन इसी पर करनी है यात्रा Chandrayaan-3 चंद्रमा तक जाने के लिए एक्सप्रेस-वे पर उतर चुका है. यानी अंतरिक्ष के उस हाइवे पर जहां उसे 6 दिनों तक यात्रा करनी है. इसके बाद वह चंद्रमा की कक्षा में पहुंच जाएगा. हाइवे पर चंद्रयान को पांच अगस्त तक यात्रा करनी है. उसी दिन इसे चंद्रमा के पहले ऑर्बिट में डाला जाएगा.

 ISRO का चंद्रयान-3 एक अगस्त की रात 12 से 1 के बीच धरती के चारों तरफ पांचवें ऑर्बिट से ट्रांस लूनर ट्रैजेक्टरी (Trans Lunar Trajectory) में डाला गया. इस प्रक्रिया को ट्रांस लूनर इंजेक्शन (Trans Lunar Injection - TLI) कहते हैं. यानी धरती की सड़कों को छोड़ कर अब वो चंद्रमा की ओर जाने वाले हाइवे पर जा चुका है.

वैसे इसरो ने इस काम के लिए चंद्रयान-3 के इंटिग्रेटेड मॉड्यूल के इंजन को करीब 20 से 26 मिनट के लिए ऑन किया था. प्लानिंग तो 12:03 से 12:23 बजे के बीच ये काम करने की थी. लेकिन इसरो वैज्ञानिक एक घंटे का मार्जिन लेकर चल रहे थे. ताकि किसी तरह की अनजान समस्या से निपटा जा सके. 

चंद्रयान को चांद के हाइवे पर डालने के बाद अगला ऑर्बिट मैन्यूवर या ऑर्बिट इंजेक्शन 5 अगस्त को होगा. तब चंद्रयान को चांद के पहले बड़े ऑर्बिट में डाला जाएगा. ऐसे पांच ऑर्बिट मैन्यूवर होंगे. जो 6 अगस्त, 9 अगस्त, 14 अगस्त, 16 अगस्त और 17 अगस्त तक होते रहेंगे. 17 अगस्त को ही चंद्रयान-3 के प्रोपल्शन मॉड्यूल और लैंडर मॉड्यूल अलग होंगे. Sabhar aajtak.in

 Chandrayaan-3: चंद्रमा के हाइवे पर उतरा चंद्रयान, अब छह दिन इसी पर करनी है यात्रा Chandrayaan-3 चंद्रमा तक जाने के लिए एक्सप्रेस-वे पर उतर चुका है. यानी अंतरिक्ष के उस हाइवे पर जहां उसे 6 दिनों तक यात्रा करनी है. इसके बाद वह चंद्रमा की कक्षा में पहुंच जाएगा. हाइवे पर चंद्रयान को पांच अगस्त तक यात्रा करनी है. उसी दिन इसे चंद्रमा के पहले ऑर्बिट में डाला जाएगा.


Chandrayaan-3 Mission: The orbit-raising maneuver (Earth-bound perigee firing) is performed successfully from ISTRAC/ISRO, Bengaluru. The spacecraft is expected to attain an orbit of 127609 km x 236 km. The achieved orbit will be confirmed after the observations. The next… Show more
Image


टिप्पणियाँ