मणिपुर घटना को लेकर कथित उदारवादियों पर बरसे असम सीएम, कई खबरें शेयर कर उठाया गंभीर सवाल

 असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मणिपुर की घटना पर ‘सीमित नाराजगी’ को लेकर सवाल उठाए हैं। सरमा ने कहा कि अन्य जगहों पर हो रही ऐसी ही हिंसक घटनाओं पर कथित उदारवादी चुप क्यों हैं? सरमा ने शुक्रवार को कई ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने कई मीडिया रिपोर्ट्स को साझा किया, जिनमें अन्य राज्यों में महिलाओं के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई थी।

हिमंत बिस्वा सरमा ने मणिपुर के वायरल वीडियो पर पूर्वोत्तर के लिए "सीमित आक्रोश" पर सवाल उठाया

सरमा ने उठाए सवाल

हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट में लिखा कि ‘मणिपुर की घटना वीभत्स है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी लेकिन दुर्भाग्य से कथित उदारवादियों ने उत्तर पूर्व की घटना को लेकर ही सीमित नाराजगी जाहिर की, जबकि ऐसी ही निर्दयतापूर्वक आपराधिक घटनाएं कई अन्य जगह भी हुई हैं।’



सीएम ने कई खबरों को किया साझा

सरमा ने एक अन्य ट्वीट में एक खबर साझा करते हुए लिखा ‘जोधपुर में 19 जुलाई 2023 को एक ही परिवार के चार लोगों, जिनमें छह महीने का नवजात भी शामिल था, उनकी हत्या के बाद शव जला दिए गए।’ एक अन्य ट्वीट में सरमा ने लिखा कि ‘जोधपुर में 16 जुलाई 2023 को एक दलित नाबालिग के साथ उसके प्रेमी के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया गया।’


सरमा ने अन्य ट्वीट में लिखा कि ’13 जुलाई 2023 को एक भाजपा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि चुनाव में हारने पर टीएमसी कार्यकर्ता ने उस पर पेशाब किया।’


अन्य ट्वीट में असम सीएम ने लिखा कि ‘8 जुलाई 2023 को एक महिला भाजपा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि उसे निर्वस्त्र करके टीएमसी कार्यकर्ताओं ने परेड कराई।’ ‘7 जून 2023 को बिहार में आठ लोगों ने एक नाबालिग आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया।’ ’20 अक्तूबर 2022 को झारखंड के चाईबासा में एक आदिवासी महिला से 10 लोगों ने दिन के उजाले में सड़क पर सामूहिक दुष्कर्म किया।’


पहले भी जता चुके हैं नाराजगी

इससे पहले शुक्रवार को भी अपने एक बयान में हिमंत बिस्वा सरमा ने मणिपुर की वीडियो वायरल होने के समय पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि ‘मणिपुर घटना की शिकायत काफी दिनों पहले दर्ज हो गई थी और वीडियो भी उपलब्ध था लेकिन संसद का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले ही यह वायरल हुआ। इससे लगता है कि इसमें कुछ राजनीति भी शामिल है।’



सरमा ने कहा कि ‘मणिपुर की घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, इसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इसे लेकर पूरे उत्तर पूर्व और मणिपुर को बदनाम करना भी ठीक नहीं है।’ बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं को लोगों की भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर परेड कराने और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो सामने आया था। जिसे लेकर पूरे देश में गुस्सा और नाराजगी देखी गई। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है और सीएम एन बीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग कर रहा है।

टिप्पणियाँ