Property Purchase Limit : जमीन खरीदने पर सरकार ने लगाई लिमिट, एक व्यक्ति खरीद सकता है इतनी जमीन

 भारत के लोग हमेशा से ही आदत रही है कि जीवन में कुछ कमाकर अपनों के लिए जमीन खरीददते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक व्यक्ति कितनी जमीन खरीद सकता है। अधिकांश राज्यों में जमीन खरीदने पर लिमिट लगाई गई है। तो आइए नीचे खबर में जानते है इसक बारे में विस्तार से...

Agro Haryana, New Delhi: भारत के लोगों की हमेशा से सेविंग की आदत रही है. हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ न कुछ बनाकर अपनी आने वाली पुश्तों के लिए जरूर सोचता है. निवेश की बात करें तो सोने (Gold) का क्रेज हमेशा से रहा है।

सोने के अलावा लोग संपत्ति (Property) बनाने में भी उतना ही यकीन रखते हैं. जमीन कैसी भी हो, समय के साथ उसकी कीमत में इजाफा होता ही है।

Agro Haryana, New Delhi: भारत के लोगों की हमेशा से सेविंग की आदत रही है. हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ न कुछ बनाकर अपनी आने वाली पुश्तों के लिए जरूर सोचता है. निवेश की बात करें तो सोने (Gold) का क्रेज हमेशा से रहा है।

सोने के अलावा लोग संपत्ति (Property) बनाने में भी उतना ही यकीन रखते हैं. जमीन कैसी भी हो, समय के साथ उसकी कीमत में इजाफा होता ही है।

परंतु क्या आप जानते हैं कि भारत में कृषि योग्य भूमि एक लिमिट तक ही खरीदी जा सकती है. ऐसा नहीं है कि कोई व्यक्ति जितनी चाहे उतनी जमीन खरीद ले. हालांकि, भारत में जमीन खरीदने की अधिकतम सीमा अलग-अलग राज्यों पर निर्भर करती है और पूरे देश में एक-सा कानून नहीं है।

इसके लिए राज्यों के अलग-अलग नियम हैं. अधिकांश राज्यों में इस पर लिमिट लगाई गई है. हालांकि, गैर-कृषि योग्य भूमि के बारे में ऐसा कोई नियम देखने को नहीं मिलता है. मसलन, हरियाणा में आप कितनी भी गैर-खेती योग्य जमीन खरीद सकते हैं. परंतु, हम यहां खेती योग्य जमीन के बारे में बताएंगे।

अलग-अलग है अधिकतम सीमा

भारत में जमींदारी प्रथा को खत्म करने के बाद कई तरह के बदलाव किए गए. कुछ बदलाव राष्ट्रीय स्तर पर हुए तो कुछ का अधिकार राज्यों के हाथ में दिया गया.

इसलिए हर राज्य में जमीन खरीदने की अधिकतम सीमा भी अलग-अलग होती है. इसके अलावा यह भी राज्य ही तय करता है कि कृषि योग्य जमीन कौन खरीद सकता है।

Sabhar  Property Purchase Limit : जमीन खरीदने पर सरकार ने लगाई लिमिट, एक व्यक्ति खरीद सकता है इतनी जमीन

https://agroharyana.com

टिप्पणियाँ