सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ABP News CVoter Survey Live: राजस्थान में सीटों से लेकर सीएम चेहरे और मुद्दों तक... क्या है आम लोगों की राय? पढ़ें सर्वे के नतीजे लाइव

 

ABP CVoter Survey 2023 Live: राजस्थान चुनाव से जुड़े सवालों पर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इसमें मुद्दों से लेकर सीएम चेहरे तक सवाल किए गए. लाइव ब्लॉग में पढ़ें आंकड़े-

ABP CVoter Survey: 'हम 140 प्लस रहेंगे', बीजेपी नेता अजय आलोक का दावा

ओपिनियन पोल के आंकड़ों पर बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने एबीपी न्यूज से कहा, ''मैं जानता हूं कि लाल डायरी आएगी, आ रही है, ओपिनियन पोल अब जो भी है, ये आंकड़ा बदलेगा. हम 140 प्लस रहेंगे, इसमें मुझे कोई रत्तीभर भी संदेह नहीं है.''

LIVE

ABP News CVoter Survey Live: राजस्थान में सीटों से लेकर सीएम चेहरे और मुद्दों तक... क्या है आम लोगों की राय? पढ़ें सर्वे के नतीजे लाइव

ABP CVoter Survey 2023 Live: राजस्थान चुनाव से जुड़े सवालों पर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इसमें मुद्दों से लेकर सीएम चेहरे तक सवाल किए गए. लाइव ब्लॉग में पढ़ें आंकड़े-

ABP CVoter Survey: 'हम 140 प्लस रहेंगे', बीजेपी नेता अजय आलोक का दावा

ओपिनियन पोल के आंकड़ों पर बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने एबीपी न्यूज से कहा, ''मैं जानता हूं कि लाल डायरी आएगी, आ रही है, ओपिनियन पोल अब जो भी है, ये आंकड़ा बदलेगा. हम 140 प्लस रहेंगे, इसमें मुझे कोई रत्तीभर भी संदेह नहीं है.''

Powered By
ABP CVoter Survey: अभी तीन-चार महीने टाइम है- पोल के आंकड़ों पर बोले संजय निरूपम

सर्वे में बीजेपी के पक्ष में ज्यादा आंकड़े आने पर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने एबीपी न्यूज से कहा, ''मुझे नहीं लगता है कि कांग्रेस के हाथ से राजस्थान का राज गया, अभी तीन-चार महीने टाइम है और सी-वोटर का जो ओपिनियन पोल होता है, हमेशा एकदम सही साबित होता है, ऐसा भी नहीं होता तो इसलिए आपके ओपिनियन पोल के हिसाब से हम हाथ पर हाथ धरकर बैठ जाएं और उसके बाद मान लें कि हार गए हैं, ऐसी गलतफहमी में मत रहिए. एक बहुत अच्छा गवर्नेंस अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने दिया है.''

ABP CVoter Survey: राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 200
बीजेपी- 109-119
कांग्रेस- 78-88
अन्य- 1-5

ABP CVoter Survey: राजस्थान में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिलने का अनुमान?

(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 200
बीजेपी-46%
कांग्रेस-41%
अन्य-13%

ABP CVoter Survey: मारवाड़ रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 61
बीजेपी- 30-34
कांग्रेस- 25-29
अन्य- 0-4

ABP CVoter Survey: मारवाड़ रीजन में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिलने का अनुमान?

(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 61
बीजेपी-42%
कांग्रेस-40%
अन्य-18%

ABP CVoter Survey: राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर नहीं- गोविंद सिंह डोटासरा

ओपिनियन पोल के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एबीपी न्यूज से कहा कि राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर नहीं है.

ABP CVoter Survey: ढूंढाड़ रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 58
बीजेपी- 31-35
कांग्रेस- 23-27
अन्य- 0-2

ABP CVoter Survey: ढूंढाड़ रीजन में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिलने का अनुमान?

(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 58
बीजेपी-46%
कांग्रेस-42%
अन्य-12%

ABP CVoter Survey: मेवाड़ रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट-43
बीजेपी-26-30
कांग्रेस-12-16
अन्य -0-2

ABP CVoter Survey: मेवाड़ रीजन में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिलने का अनुमान?

(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 43
बीजेपी-50%
कांग्रेस-39%
अन्य-11%

ABP CVoter Survey: शेखावाटी रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट-21
बीजेपी- 8-12
कांग्रेस- 9-13
अन्य- 0-1

ABP CVoter Survey: शेखावाटी रीजन में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिलने का अनुमान?

(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 21
बीजेपी-43%
कांग्रेस-45%
अन्य-12%

ABP CVoter Survey: ओपिनियन पोल के आंकड़ों पर बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ये बोले

बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने ओपिनियन पोल के आंकड़ों पर एबीपी न्यूज से बात करते हुए दावा किया है कि राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा.

ABP CVoter Survey: सांसद हनुमान बेनीवाल को किससे गठबंधन करना चाहिए?

(स्रोत- सी वोटर)
बीजेपी-48%
कांग्रेस-26%
आप-10%
पता नहीं-16%

ABP CVoter Survey: हाड़ौती रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 17
बीजेपी- 9-13
कांग्रेस- 4-8
अन्य- 0-1

ABP CVoter Survey: हाड़ौती रीजन में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिलने का अनुमान?

(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 17
बीजेपी-53%
कांग्रेस-44%
अन्य-3%

ABP CVoter Survey: राजस्थान में जनता के लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

(स्रोत- सी वोटर)
महंगाई- 28%
बेरोजगारी- 27%
भ्रष्टाचार- 10%
बुनियादी सुविधाएं- 5%
अन्य- 30%

ABP CVoter Survey: विपक्ष में वसुंधरा राजे के कामकाज से कितना संतुष्ट?

(स्रोत- सी वोटर)
बहुत संतुष्ट- 26%
कम संतुष्ट- 27%
असंतुष्ट- 39%
पता नहीं- 8%

ABP CVoter Survey: सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट?

(स्रोत- सी वोटर)
बहुत संतुष्ट- 41%
कम संतुष्ट- 35%
असंतुष्ट- 21%
पता नहीं- 3%

ABP CVoter Survey: राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट?

(स्रोत- सी वोटर)
बहुत संतुष्ट- 39%
कम संतुष्ट- 36%
असंतुष्ट- 24%
पता नहीं- 1%

ABP CVoter Survey: सीएम की पसंद कौन?

(स्रोत- सी वोटर)
अशोक गहलोत- 35%
वसुंधरा राजे- 25%
सचिन पायलट- 19%
गजेंद्र शेखावत- 9%
राज्यवर्धन राठौड़- 5%
अन्य- 7%

ABP CVoter Survey: पीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट?

(स्रोत- सी वोटर)
बहुत संतुष्ट- 55%
कम संतुष्ट- 27%
असंतुष्ट- 17%
पता नहीं- 1%

ABP CVoter Survey: मोदी-राहुल में डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे?

(स्रोत- सी वोटर)
नरेंद्र मोदी- 70%
राहुल गांधी- 25%
दोनों नहीं- 3%
पता नहीं- 2%

ABP CVoter Survey: पीएम की पसंद कौन?

(स्रोत- सी वोटर)
नरेंद्र मोदी- 63%
राहुल गांधी- 20%
योगी- 6%
केजरीवाल- 2%
अन्य- 9%

ABP CVoter Survey: लोक लुभावन स्कीम से क्या कांग्रेस ने चुनावी माहौल अपने पक्ष में किया?

(स्रोत- सी वोटर)
हां-46%
नहीं -45%
पता नहीं-9%

ABP CVoter Survey: 500 रुपये में गैस सिलेंडर की स्कीम से कांग्रेस को फायदा?

(स्रोत- सी वोटर)
हां-50%
नहीं-42%
पता नहीं-8%

ABP CVoter Survey: गहलोत-पायलट के बीच समझौता कांग्रेस के लिए मास्टर स्ट्रोक?

(स्रोत- सी वोटर)
हां-45%
नहीं -35%
पता नहीं-20%

ABP CVoter Survey: कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गहलोत सरकार का कामकाज कैसा?

(स्रोत- सी वोटर)
अच्छा-42%
खराब-50%
पता नहीं-8%

ABP CVoter Survey: राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त करना सही या गलत?

(स्रोत- सी वोटर)
सही-45%
गलत-46%
पता नहीं-9%

Load More

बैकग्राउंड

Rajasthan ABP News CVoter Survey Live: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस साल के अंत में पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें राजस्थान एक बड़ा राज्य है और सभी राजनीतिक दलों के लिए अहम है. 

राजस्थान में 1998 के ग्यारवीं विधानसभा के चुनाव से लेकर अब तक हुए चुनाव (2028 में पंद्रहवीं विधानसभा चुनाव) में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज जनता ने देखा है. इस बार राज बदलेगा या रिवाज, इसी पर सबकी नजर है. 

कांग्रेस का जोर रिवाज बदले पर ही है क्योंकि वर्तमान वह सत्ता में है और बीजेपी हर हाल में वापसी करना चाहती है. माना जा रहा है कि गुरुवार (27 जुलाई) को सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी की रैली से बीजेपी ने राजस्थान के रण का संखनाद कर दिया है.

पीएम मोदी ने यहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर एक जनसभा को संबोधित कर विपक्षी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी की रैली ऐसे वक्त में हुई है जब राजस्थान में कानून व्यवस्था का मुद्दा गरम है.

21 जुलाई को कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने कहा था कि 'हमें मणिपुर के बजाय अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए, हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए हैं.' इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था.

साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़े सवालों को लेकर ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है, जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार और विपक्ष पर पीएम मोदी का वार- 'लाल डायरी के राज खुलेंगे तो बड़े से बड़े निपटेंगे'

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
uncut

VIEW IN APP

­

टिप्पणियाँ