इंसानों का AI अवतार जो कभी नहीं मरेगा! इन तरीकों से पहचान को बना रहा अमर

 इंसानों का AI अवतार जो कभी नहीं मरेगा! इन तरीकों से पहचान को बना रहा अमर

Human Immortality: AI तेजी से डेवलप हो रहा है और टेक्नोलॉजी सेक्टर का भविष्य AI ही है. आने वाले कुछ सालों में AI टूल्स हमारी रोजमर्रा की लाइफ का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसे में क्या हो अगर AI टूल्स किसी को अमर बना दें. ऐसा हो सकता है लेकिन सिर्फ वर्चुअल वर्ल्ड में. आइए जानते हैं कैसे वर्चुअल वर्ल्ड में इंसान अमर होकर रह सकता है.

 इंसान अमर हो जाएगा? भविष्य का पता नहीं, लेकिन अभी इंसान अमरता हासिल नहीं कर सकता है. हां, उसका अवतार जरूर ऐसा कर सकता है. हम बात कर रहे हैं इंसानों के AI अवतार की. इसकी मदद से इंसानों का चेहरा, आवाज अमरता को हासिल कर लेगी या फिर ये कहें कि अमरता को हासिल कर लिया है.

इंसानों का AI अवतार जो कभी नहीं मरेगा! इन तरीकों से पहचान को बना रहा अमर

ये सब मुमकिन होगा AI की वजह से. AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे इस ओर बढ़ चुका है. जहां VFX, ग्राफिक्स, ऑटोट्यून जैसी टेक्नोलॉजी आम लोगों के हाथ में होगी.

Sabhar aajtak.in 


अगर किसी इंसान की आवाज को आज से 100 साल बाद भी यूज किया जा सकेगा, तो फिर उसकी आवाज अमर ही तो कही जाएगी. ऐसा ही कुछ चेहरे के साथ भी है. इन सब को करने वाला AI है, लेकिन कैसे? 

कभी नहीं मरेगा चेहरा?

सबसे पहले बात करते हैं इमेज जनरेट करने वाले बॉट्स की. Midjourney, Stable diffusion, Dall-E जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके किसी के लुक को रिक्रिएट किया जा सकता है. इसके लिए बस आपको उस शख्स की फोटोज की जरूरत होगी. आपके एक प्रॉम्प्ट (कमांड) लिखते ही ये AI टूल्स अपना काम कर देंगे. 

कभी नहीं मरेगा चेहरा?

सबसे पहले बात करते हैं इमेज जनरेट करने वाले बॉट्स की. Midjourney, Stable diffusion, Dall-E जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके किसी के लुक को रिक्रिएट किया जा सकता है. इसके लिए बस आपको उस शख्स की फोटोज की जरूरत होगी. आपके एक प्रॉम्प्ट (कमांड) लिखते ही ये AI टूल्स अपना काम कर देंगे. 

टेक्नोलॉजी जो इंसानों को बनाएगी 'अजर-अमर'? क्या है Cryosleep का कॉन्सेप्ट

टिप्पणियाँ