शादीशुदा युवाओं की ज़िंदगी से क्या ग़ायब हो रहा है सेक्स?

 अगर समय पर सही काउंसलिंग नहीं मिलती तो शायद हमारी शादी टूट गई होती.”


गुरुग्राम में रहने वाले इंजीनियर मनीष (बदला हुआ नाम) की शादी 2013 में हुई थी लेकिन सात साल के अंदर ही यानी साल 2020 तक पत्नी के साथ उनके रिश्ते बहुत ख़राब हो गए थे.


वह बताते हैं, “सबकुछ ठीक होते हुए भी हमारे बीच शारीरिक संबंध बनना बहुत कम हो गया था. क़रीब पांच साल तक ऐसा ही चला और फिर इसका असर रिश्ते पर दिखने लगा. आख़िर में हमें मैरिज़ काउंसलर की मदद लेनी पड़ी.”


मनीष और उनकी पत्नी, दोनों नौकरी करते हैं. उनके साथ जो हुआ, वह कोई असामान्य बात नहीं है.

दुनिया भर में यह देखा जा रहा है कि कम उम्र के जोड़ों, ख़ासकर शादीशुदा मिलेनियल्स या युवाओं में सेक्स के प्रति अरुचि बढ़ रही है

सेक्स में घटती दिलचस्पी

इंडियाना यूनिवर्सिटी के किन्ज़ी इंस्टीट्यूट और सेक्स टॉय बेचने वाली कंपनी ‘लव हनी’ ने साल 2021 में 18 से 45 साल की उम्र के अमेरिकी युवाओं के बीच एक सर्वे किया था.


इस सर्वे के मुताबिक़ पिछले साल विवाहित जोड़ों में सेक्स की चाहत घटने की समस्या सबसे ज़्यादा मिलेनियल्स में देखी गई.

 युवाओं की ज़िंदगी से क्या ग़ायब हो रहा है सेक्स?

इसके मुताबिक़, शादीशुदा मिलेनियल्स में 25.8% को सेक्स में दिलचस्पी कम हो गई थी जबकि उनके बाद की पीढ़ी (जेनरेशन Z) में 10.5% और पहले की पीढ़ी (जेनरेशन X) में 21.2% को ही यह शिकायत थी.


1965 से 1980 के बीच जन्मे लोगों को जेनरेशन X और 1990 के दशक के आख़िर से 2010 के दशक की शुरुआत के बीच जन्मे लोगों को जेनरेशन Z माना जाता है.


मनोवैज्ञानिक शिवानी मिस्री साधु दिल्ली में कपल थेरेपिस्ट यानी दंपतियों की काउंसलिंग का काम करती हैं. Sabhar BBC.COM 

टिप्पणियाँ