विपक्ष के गठबंधन का नाम 'INDIA' रखने का मामला पहुंचा थाने, 26 पार्टियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

 विपक्ष के गठबंधन का नाम 'INDIA' रखने का मामला पहुंचा थाने, 26 पार्टियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

नेशनल डेस्क: विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखने को लेकर दिल्ली के बाराखंबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। 26 राजनीतिक दलों के खिलाफ ये शिकायत अवनीश मिश्रा ने दी है जोकि दिल्ली के ही रहने वाले हैं। शिकायत में कहा गया है कि I.N.D.I.A. नाम रखना Emblems Act का उल्लंघन है। इस एक्ट के तहत कोई भी अपने निजी फायदे के लिए नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। 


इंडिया नाम का इस्तेमाल करना वर्जित

अवनीश मिश्रा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि Emblems and Names Act के सेक्शन 3 के तहत कुछ नामों का इस्तेमाल वर्जित है। शिकायत में प्वाइंट छह का भी जिक्र है। इसके मुताबिक, किशी भी शख्स द्धारा यूनियन ऑफ इंडिया और इंडिया नाम का इस्तेमाल करना वर्जित है। गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखकर 26 पार्टियों ने Emblems and Names Act के सेक्शन 3 का उल्लंघन किया है। इसलिए उनको एक्ट के सेक्शन 5 के तहत सजा होनी चाहिए। इसमें दोषी पाए जाने पर 500 रुपये का जुर्मना लग सकता है।


विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम होगा ‘इंडिया’ : खरगे

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारे गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ होगा। सभी ने एक स्वर में इस प्रस्ताव का समर्थन किया।’’ उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति बनाई जाएगी और महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाली अगली बैठक में इसके सदस्यों के नामों की घोषणा की जाएगी। खरगे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार के प्रबंधन के लिए दिल्ली में एक साझा सचिवालय बनाया जाएगा। sabhar :punjabkesari.in Opposition Alliance: विपक्ष के गठबंधन का नाम 'INDIA' रखने का मामला पहुंचा थाने, 26 पार्टियों के खिलाफ शिकायत

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट