दुनिया की वो अविश्वसनीय जगहें, जहां आप जरूर जाना चाहेंगे



दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जिनके बारे में हमने सुना भी नहीं होगा. यहां हम बता रहे हैं ऐसी ही कुछ अविश्वसनीय जगहें जो देखने में आपको एक पेंटिंग या किसी साइंस फिक्शन फिल्म के सीन की तरह लगेंगी.

झांगे डेक्सिया लैंडफोर्म (Zhangye Danxia Landform), गांसू, चीन
ये रंग-बिरंगी चट्टानें यहां 24 मिलियन सालों से ज्यादा समय से मौजूद लाल बलुआ पत्थर और खनिज भंडारों का नतीजा हैं. हवा और बारिश के कारण इन चट्टानों की आकृति हैरान कर देने वाली हो गई.




युआनयंग काउंटी (Yuanyang County), चीन
ये हैं धान के खेत, जो कि एलाओ माउंटेंस की ढलानों पर दिखते हैं. यहां की खेती की तकनीक और हवाओं के कारण इस तरह का दृश्य बनता है.


फोटो: स्त्रोत : wikimedia.org




वाटरफाल, मोरिशियस आइसलैंड
समुद्री लहरें और उनके साथ आने वाली रेत के कारण ये आकृति बनी. ऐसा लगता है जैसे समंदर में ही झरना हो.
फोटो: स्त्रोत: whenonearth.net



अंडरवाटर रिवर, (Underwater River, Cenote Angelita) मेक्सिको
सीनोट एंजेलिटा के पानी के अंदर भी पानी. ये नदी हाइड्रोजन सल्फेट से लबालब भरी है जो कि सामान्य नमक वाले पानी से भारी होता है.
फोटो: स्त्रोत: anatoly.pro


टरक्वाइज आइस (Turquoise Ice), लेक बैकल, रूस
बैकल झील दुनिया की सबसे पुरानी मीठे पानी की झीलों में से एक है. सर्दियों में ये झील जम जाती है. लेकिन पानी इतना साफ होता है कि बर्फ के अंदर 130 फीट तक आप देख सकते हैं.

फोटो: स्त्रोत: reddit.com





टनल ऑफ लव (Tunnel of Love), क्लेवन, यूक्रेन
यहां के घने पेड़ों से होकर दिन में तीन बार ट्रेन गुजरती थीं. कई सालों बाद इस जगह ने ये आकार ले लिया. अब यहां ट्रेन नहीं आती लेकिन ये एक रोमांटिक स्पॉट है.
फोटो: स्त्रोत: 500px.org



दि ई ऑफ अफ्रीका, मॉरितानिया
ये जगह सहारा रेगिस्तान के बीचोबीच है. इसका व्यास 24 मील का है. वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसा क्षुद्रगह के कारण हुआ.
फोटो: स्त्रोत : abduzeedo.com



सोकोट्रा, यमन
यहां के ड्रैगन ब्लड पेड़ छतरी जैसे शेप ले लेते हैं.
फोटो: स्त्रोत: mymodernmet.com


sabhar :http://aajtak.intoday.in/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट