रोबोटों की दुनिया

जर्मनी के हनोवर शहर में जारी उद्योग मेले में दिखाए गए रोबोट कारोबारियों के लिए ही नहीं आम दर्शकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. देखिए एक झलक.
Hannovermesse Roboter Känguru 2014

कुचालें भरता कंगारू
कंगारू ऊर्जा के कुशल उपयोग का रोल मॉडल हैं. फेस्टो नामकी कंपनी ने कंगारू के जैसा दिखने वाला और उसी की तरह छलांगें लगाने वाला एक रोबोट बनाया है जो हाथ के इशारे पर कूदता या रुकता है.



Hannover Messe 08.04.2014 Roboter FROG


टूर गाइड 'फ्रॉग'
ट्विनी यूनिवर्सिटी ने 'फ्रॉग' नामका एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो अपनी मनमोहक बातों, तस्वीरों और वीडियो से पर्यटकों को अपने साथ बांधे रखता है. इसे परखने के लिए इसका इस्तेमाल कुछ चिड़ियाघरों में किया जा चुका है.

टूर गाटूर गाइड 'फ्रॉग'

ट्वHannover Messe 08.04.2014 Roboter Road Runner

ये हैं रोबो 'रोडरनर'
इस 12 पैरों वाले चलते फिरते और दोड़ते रोबोट को बनाया है ब्रेमेन यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने. केकड़ों, कीड़ों और मकड़ियों जैसे जीवों से प्रेरणा लेकर इस रोबोट को चलाने का तरीका विकसित किया गया



Hannovermesse Vogel-Roboter 2014


ड्यूटी भी निभाते हैं
हॉलैंड में बनी यह खास उड़ने वाली रोबोटिक चिड़िया हवाई अड्डों पर एक खास भूमिका निभाती है. अपनी खतरनाक शक्ल से यह बाकी पक्षियों को डराती है जिससे वे एयरक्राफ्ट के टरबाइन में फंसने से बच जाते हैं और हवाई अड्डों का खर्च भी बचता है.
Hannovermesse Roboter 2014

मुश्किल काम चुटकियों में
कहीं तार लगाना हो या कनेक्शन जोड़ना हो, आपको सिर्फ आदेश देना है और बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों में भी रोबोट सही जगह जाकर काम को तुरंत अंजाम दे पाते हैं. इससे उत्पादन की प्रक्रिया तो तेज होनी ही है.


Hannovermesse Roboterarm 2014


हाथी सूंड जैसा रोबोआर्म
फेस्टो कंपनी का बनाया रोबोटिक हाथ, हाथी की सूंड से प्रेरित है. ऐसा हाथ जो चीजों को बड़ी ही मजबूती से पकड़ता है और उतनी ही खूबी से एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाता भी है.

Hannovermesse Produktionsanlage 2014

तेज और किफायती
बड़ी बड़ी कार फैक्ट्रियों में तेज काम करने के साथ साथ पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचाने वाले तरीके अपनाए जा रहे हैं. रोबोटों के इस्तेमाल से इन चीजों के साथ साथ, खर्च भी कम आ रहा है. sabhar :http://www.dw.de/










ड्यूटी भी निभाते हैं

हॉलैंड में बनी यह खास उड़ने वाली रोबोटिक चिड़िया हवाई अड्डों पर एक खास भूमिका निभाती है. अपनी खतरनाक शक्ल

 से यह बाकी पक्षियों को डराती है जिससे वे एयरक्राफ्ट के टरबाइन में फंसने से बच जाते हैं और हवाई अड्डों का खर्च भी बचता है.


ये हैं रोबो 'रोडरनर'

इस 12 पैरों वाले चलते फिरते और दोड़ते रोबोट को बनाया है ब्रेमेन यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने. केकड़ों, कीड़ों और मकड़ियों जैसे जीवों से प्रेरणा लेकर इस रोबोट को चलाने का तरीका विकसित किया गया

वर्सिटी ने 




'फ्रॉग' नामका एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो अपनी मनमोहक बातों,टूर गाइड 'फ्रॉग'



ट्विनी यूनिवर्सिटी ने 'फ्रॉग' नामका एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो अपनी मनमोहक बातों, तस्वीरों और वीडियो से पर्यटकों को अपने साथ बांधे रखता है. इसे परखने के लिए इसका इस्तेमाल कुछ चिड़ियाघरों में किया जा चुका है. तस्वीरों और वीडियो से पर्यटकों को अपने साथ बांधे रखता है. इसे परखने के लिए इसका इस्तेमाल कुछ चिड़ियाघरों में किया जा चुका है.इड 'फ्रॉग'


ट्विनी यूनिवर्सिटी ने 'फ्रॉग' नामका एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो अपनी मनमोहक बातों, तस्वीरों और वीडियो से पर्यटकों को अपने साथ बांधे रखता है. इसे परखने के लिए इसका इस्तेमाल कुछ चिड़ियाघरों में किया जा चुका है.


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट