ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत

ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत

हाल ही में स्कॉटलैंड में गूगल ने अपना 15वां जनमदिन मनाया है। दुनिया का सबसे फेमस सर्च इंजन गूगल की शुरुआत एक गैराज से हुई थी। अब दुनिया की सबसे दिग्गज कंपनियों में से एक गूगल अपने कर्मचारियों को बड़ी सैलरी तो देती है, लेकिन अगर इसकी सुविधाओं को देखा जाए तो यह किसी जन्नत से कम नहीं है। सुविधाओं को देखकर लाखों पढ़े-लिखे युवा यहां नौकरी पाने के लिए लाइन लगाए हुए हैं। गूगल को हर 25 सेकंड में एक रिज्यूमे मिल रहा है। कंपनी में 40,000 से अधिक युवा इंटर्नशिप करेंगे।
कंपनी सफल अभ्यर्थियों को तमाम ऐसी सुविधाएं देंगी, जिनके बारे में आमतौर पर लोग सोचते ही नहीं हैं। गूगल में इंटर्नशिप करने वाले कई युवाओं का कहना है कि कंपनी भले ही हमें सैलरी नहीं दे, लेकिन वे यहां लंबे समय तक मुफ्त में काम करना चाहते हैं, क्योंकि कंपनी इतनी सुविधाएं देती है कि किसी अन्य चीज या पैसे की अधिक जरूरत पड़ती ही नहीं। 
ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत
गूगल कंपनी में कर्मचारियों के लिए वेब पूल बनाए गए हैं, जहां कर्मचारी जब चाहे पानी के लहरों के साथ स्वीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत

 गूगल के ऑफिस में काम करते हुए जब भी कोई कर्मचारी वीडियो गेम खेलना चाहे तो वह इसका भी आनंद उठा सकता है।

ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत

गूगल में काम करते हुए जब कोई कर्मचारी थकान महसूस करे तो वह मसाज रूम में जाकर मसाज करवा सकता है। खूबसूरत और प्रोफेशनल युवतियां यहां मसाज करने के लिए तैयार रहती हैं।

ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत

गूगल में 40,000 हजार से अधिक नए प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग मिलेगी। ट्रेनिंग के दौरान वे कंपनी की तमाम सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे।

ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत

कंपनी में जब भी आपका मन कॉफी पीने का हो तो लैपटॉप लिए हुए आप  मिनी किचन में पहुंच जाइए। यहां कॉफी तो आपको मिलेगी ही, साथ ही स्नैक्स का भी आनंद आप ले सकते हैं। मुफ्त में मनपसंद खाना भी यहां मिलता है।

ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत

गूगल में काम करना कर्मचारियों के लिए बेहद सुविधाजनक होता है। 

ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत
गूगल के कर्मचारी फूजबॉल भी खेल सकते हैं

ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत

भले ही अधिकतर लोग मोबाइल आदि का प्रयोग करते हैं, लेकिन कंपनी में ब्रिटिश स्टाइल के टेलीफोन बूथ भी लगे हुए हैं।

ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत

कंपनी के अंदर का दृश्य। सीढ़ियां लकड़ी की और सिर के ऊपर अटलांटिक वर्जिन के डेमो प्लेन। कंपनी के अंदर का कुछ ऐसा नजारा है।
ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत


कंपनी के स्टाफ प्ले पूल पर जब चाहे खेलने के लिए ब्रेक ले सकते हैं।

- मसाज और जिम कंपनी के कर्मचारियों को रिलैक्स और हेल्दी रखता है। कंपनी में डे्रस कोड कैज्युअल-जींस, टी-शर्ट है। एक मीडिया विशेषज्ञ का कहना है कि शायद ही ऐसा कोई पर्क हो, गूगल में नहीं दिया जाता है। यह एक ऐसा वर्कप्लेस है, जहां आप काम करते हैं लेकिन यहां पूरे समय आप मौज मस्ती करते हुए काम करते हैं।
 
गूगल में आप अन्य सुविधाओं में फ्री हेयरकटिंग, ड्रायक्लीनिंग, लॉन्ड्री, चाइच्ड केयर, कार सर्विसेस, काम के दौरान डॉक्टर आपका चेक-अप भी करते हैं।यह सब कुछ फ्री में होता है।
कर्मचारी अपना कुत्ता भी कंपनी में ला सकता है, जिनके रखने के लिए चार पैर वाली कैन ऑफिस में उपलब्ध हैं। लंबे समय से काम कर रहे एक कर्मचारी का कहना है कि यहां हर कोई हार्ड वर्क करता है, हर कोई यहां इस तरह से खुश भी है। यहां किसी कॉलेज की तरह का माहौल नहीं होता है। यह बहुत ही रिलैक्स है। गूगल के कर्मचारी उत्सुक, क्रिएटिव और स्मार्ट है। एक कर्मचारी का कहना है कि कंपनी सिर्फ अच्छे प्रोडक्ट ही नहीं चाहती है, बल्कि वह यह भी चाहती है कि वह कर्मचारी दिल भी जीत ले। यदि आप काम करना चाहते हैं तो यहां से अधिक एक्साइटिंग कुछ भी नहीं होगा। इस कंपनी की स्थापना लैरी पेज ने सितंबर 1988 में की थी, तब से आज यह कंपनी 54 बिलियन डॉलर की हो गई है। दुनिया में कंपनी के 30,000 से अधिक कर्मचारी मौजूद हैं।


ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत

गूगल के मुख्यालय में यदि कर्मचारी को ऑफिस के अंदर ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना है, तो वह बाइक रैक्स, इलेक्ट्रिक कार और मोटराइज स्कूटर से जा सकता है।
 ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत

यदि आपको काम करते हुए झपकियां आ रही हैं तो आप ऑफिस के उस स्थान पर बैठकर आराम कर सकते हैं, जहां से खूबसूरत हिल्स दिखाई देती हैं। 

ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत

कंपनी मीटिंग के दौरान भी अपने कर्मचारियों को रेस्ट लेने का मौका देती है।

ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत

कंपनी के ऑफिस के रास्तों में धूप से भी बचाव की सुविधा रहती है और खुले में भी पूल बने हुए हैं।
 ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत
ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत


ये है गूगल का शानदार ऑफिस, कर्मचारियों के लिए है जन्नत









sabhar : bhaskar.com

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट