अमेरिका की चकाचौंध का नंगा सच, गंदे नालों में कुछ यूं बिता रहे हैं जिंदगी

अमेरिका की चकाचौंध का नंगा सच, गंदे नालों में कुछ यूं बिता रहे हैं जिंदगी

लास वेगास अपनी रोशनी के लिए दुनिया में मशहूर है। मगर इस चकाचौंध के पीछे कुछ लोग अंधेरे में जीवन बिता रहे हैं। यहां की 200 मील लंबी अंडरग्राउंड फ्लड टनल्स, अब करीब एक हजार लोगों का घर बन चुकी है। इनमें रहने वाले लोग वे हैं जो अपना सब कुछ जुआं खेलते हुए गंवा चुके हैं। इनके पास न छत बची है न पैसे।
इनमें से कुछ लोग दिन के वक्त काम भी करते हैं। ये लोगों द्वारा डंप किये हुए डबल बेड और सोफा लगाकर इस अंधेरी सुरंग को रहने लायक बना चुके हैं। किसी ने कारपेट लगाया तो किसी ने दीवार पर ग्राफिटी बना ली है। यहां साधारण जिंदगी बसर कर रहे इन लोगों पर फिल्म भी बन चुकी है। इस पर ओ ब्रायन ने ‘बीनीथ द नियोन’ नामक एक किताब भी लिखी है।  
अमेरिका की चकाचौंध का नंगा सच, गंदे नालों में कुछ यूं बिता रहे हैं जिंदगी

अमेरिका की चकाचौंध का नंगा सच, गंदे नालों में कुछ यूं बिता रहे हैं जिंदगी

अमेरिका की चकाचौंध का नंगा सच, गंदे नालों में कुछ यूं बिता रहे हैं जिंदगी

sabhar : bhaskar.com

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट