68 साल के गुजराती बूढ़े से शादी के लिए 152 कॉलेज गर्ल्स की लगी लाइन

68 साल के गुजराती बूढ़े से शादी के लिए 152 कॉलेज गर्ल्स की लगी लाइन

अहमदाबाद। विदेश जाकर पैसा कमाना यूं तो हरेक नौजवान का सपना होता है। इस पर बात अगर गुजरातियों की करें तो यहां तो लगभग हरेक युवक विदेश जाना चाहता है। लेकिन इस मामले में अब गुजराती लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। अधिकतर गुजराती लड़की विदेश में ही बसने का सपना देखती हैं। 
 
गुजराती लड़कियों की विदेश दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अहमदाबाद में एक 68 वर्षीय एनआरआई अपना स्वयंवर रचा रहा है। और उससे शादी करने के लिए एक-दो नहीं, बल्कि 140 लड़कियों ने आवेदन किया है। इतना ही नहीं, एक बूढ़े से शादी करने वाली सभी लड़कियों की उम्र 21 से 28 वर्ष की ही है।
 68 साल के गुजराती बूढ़े से शादी के लिए 152 कॉलेज गर्ल्स की लगी लाइन
कुछ दिन पहले अहमदाबाद स्थित एक मैरिज ब्यूरो ने समाचार प्रकाशित किया था। इसमें लिखा था कि अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले 68 वर्षीय एनआरआई को शादी के लिए लड़की चाहिए। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मैरिज ब्यूरो में पूरे गुजरात से 140 लड़कियों ने आवेदन किया।

68 साल के गुजराती बूढ़े से शादी के लिए 152 कॉलेज गर्ल्स की लगी लाइन
अहमदाबाद के वासणा इलाके में पिछले कई वर्षो से ‘बिना मूल्य अमूल्य सेवा’ नामक समाजसेवी संस्था कार्यरत है। यह संस्था खासतौर पर सीनियर सिटीजन, विधवा, तलाकशुदा लोगों की मुफ्त में शादी करवाती है। कुछ दिन पहले मूल अहमदाबाद के और अब अमेरिका के न्यूजर्सी में रह रहा एक एनआरआई डॉक्टर अहमदाबाद आया था। 
इस एनआरआई ने संस्था को बताया कि उसकी पत्नी का निधन हो चुका है। इसलिए अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए वह शादी करना चाहता है। यह एनआरआई सिर्फ 15 दिनों के लिए अहमदाबाद आया था और जल्दी ही शादी करना चाहता था। इसलिए उसने अपने विवाह का विज्ञापन संस्था द्वारा अखबार में भी दे दिया था।

68 साल के गुजराती बूढ़े से शादी के लिए 152 कॉलेज गर्ल्स की लगी लाइन

बिना मूल्य अमूल्य सेवा’ संस्था के मुख्य कार्यकर्ता नटुभाई पटेल ने दिव्यभास्करडॉटकॉम से बातचीत में बताया कि इस 68 वर्षीय एनआरआई से शादी करने के लिए हमें कुल 152 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें अधिकतर लड़कियां ही हैं, जिनकी उम्र मात्र 21 से 28 वर्ष के बीच है। इतना ही नहीं, इनमें से अधिकतर लड़कियां कॉलेज गर्ल्स हैं, जो इस बूढ़े व्यक्ति से शादी करने के लिए तैयार हैं। संस्था ने जब लड़कियों के बायोडाटा देखे तो वे भी चौंक उठे। शादी के लिए इच्छुक लड़कियों के आवेदन अहमदबाद के अलावा वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर और भुज जैस शहरों से भी आए हैं।

68 साल के गुजराती बूढ़े से शादी के लिए 152 कॉलेज गर्ल्स की लगी लाइन

इससे पता चलता है कि गुजराती लड़कियां विदेश जाने के लिए किस कदर उतावली हैं कि एक बूढ़े व्यक्ति से भी शादी करने के लिए तैयार हैं। बात सीधी सी है कि इस एनआरआई डॉक्टर की प्रतिमाह लाखों रुपए की है। उसके पास बंगला है, गाड़ी है और नौकर-चाकर भी हैं। इतनी ऐशो-आराम भरी लाइफ के लिए लड़कियां अपने भविष्य को भी दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं।यहां चौंकाने वाली बात तो यह भी है कि आए दिन एनआरआई से शादी करने वाली लड़कियों की बदहाल स्थिति की खबरें आती रहती हैं, पर फिर भी हिंदुस्तानियों का विदेश जाने से मोहभंग नहीं हो पा रहा है। वैसे गुजरातियों की पहली पसंद अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देश ही हैं।  sabhar : bhaskar.com





टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट