अपने अपहरण के आरोपी से गायिका सोनिया शर्मा ने की शादी
पढ़ें: गायिका सोनिया शर्मा का अपहरण
वीडियो में सोनिया पति रमन के साथ कहती है, 'मैं आज बहुत खुश हूं। मैंने रमन से आर्य समाज मंदिर और कोर्ट में वैध तरीके से शादी कर ली है।' गौरतलब है कि सोनिया के भाई संजीव ने अपहरण की शिकायत कर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अब संजीव ने शादी पर खुशी जताते हुए शिकायत वापस ले ली है। वहीं सोनिया के शादी करने के बाद उनकी उम्र पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय एसआइएस अकादमी में मौजूद रिकार्ड के अनुसार उनकी जन्मतिथि 19 मार्च, 1999 है। इस तरह उनकी उम्र साढ़े चौदह साल हुई। पर पुलिस को भेजी मेडिकल रिपोर्ट में सोनिया ने अपनी आयु 18 साल से ज्यादा बताई है। sABHAR jARAN.COM
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें