Brain Computer Interface: आपके सोचने से काम करेगा स्मार्टफोन, आ रही है यह नई टेक्नोलॉजी



What Is The Brain Computer Interface: तकनीक के क्षेत्र में जिस तेजी से विकास हो रहा है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जबसाइंस फिक्शन में दिखने वाली हाईटेक चीजें यथार्थ रूप ले लेंगीआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी जगत में नित नए अविष्कार हो रहे हैं। ऐसे में रोज हमें कई हैरतअंगेज करने वाली तकनीकें देखने को मिल रही हैं। वहीं क्या कभी आपने किसी ऐसे स्मार्टफोन के बारे में सोचा, जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको उसे टच करने की भी जरूरत नहीं होगी। आप अपने मन से स्मार्टफोन को चला सकेंगे। 
ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस एक खास तरह की तकनीक है, जिसकी मदद से दिमागी इलेक्ट्रिकल गतिविधियों को बाहरी डिवाइस के साथ जोड़ा जाता है। इस तकनीक के अंतर्गत व्यक्ति के मस्तिष्क में स्टेंट्रोड नाम की एक चिप लगाई जाएगी। 


 

टिप्पणियाँ