प्लेब्वॉय’ के कवर पर दिखेंगी पद्मा लक्ष्मी
भारतीय मूल की मशहूर अमेरिकी मॉडल पद्मा लक्ष्मी 'प्लेब्वॉय' पत्रिका के कवर पेज पर जल्द ही दिखाई देंगी.बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा के बाद पद्मा लक्ष्मी ऐसी दूसरी भारतीय हैं जो प्लेब्वॉय पत्रिका के कवर पेज पर नजर आएंगे.शर्लिन जहां इस पत्रिका के कवर पेज पर न्यूड नजर आएंगी, वहीं पद्मा लक्ष्मी सफेद लॉन्जरी में दिखाई देने वाली है.ऐसा नहीं कहा जा सकता पद्मा लक्ष्मी का फोटोशूट हॉट नहीं है क्योंकि इन तस्वीरों में भी वह काफी सेक्सी नजर आ रही है.भले ही पद्मा ने प्लेब्वॉय न्यूड पोज नहीं दिया हो लेकिन वह इससे पहले कई पत्रिका के लिए ऐसी तस्वीरें खींचा चुकी है.अपने गर्भ को 'चिकित्सकीय चमत्कार' करार देने वाली पद्मा लक्ष्मी ने 20 फरवरी को एक बच्ची को जन्म दिया था.वर्ष 2007 में मशहूर लेखक सलमान रुश्दी से तलाक लेने वाली पद्मा लक्ष्मी ने अपनी बच्ची के पिता का नाम बताने से इंकार कर दिया.पद्मा लक्ष्मी इससे पहले कई पत्रिका के लिए ऐसी तस्वीरें खींचा चुकी है.







sabhar :http://aajtak.intoday.in/
sabhar :http://aajtak.intoday.in/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें