विकलांगों और बुजुर्गों को बेहतर जिंदगी देगा जापानी रोबोट सूट

PIX: विकलांगों और बुजुर्गों को बेहतर जिंदगी देगा जापानी रोबोट सूट


टोक्यो. हादसे में हाथ-पैर गंवा देने वाले या जन्मजात विकलांगता का दंश झेलने वाले लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए टोक्यो में रोबोट सूट, हाईब्रिड असिस्टिव लिंब (एचएएल) का बुधवार को यूनिवर्सिटी ऑफ तुषुकुबा के प्रोफेसर और जैपनीज रोबोट वेंचर साइबरडाइन के प्रेसीडेंट युसुकी शंकाई ने डिस्प्ले किया। 
 
इसलिए खास है ये
 
खास तौर पर डिजाइन किया गया ये सूट उपयोग करने वाले की गति को नियंत्रित करने में सक्षम है। चल पाने में अक्षम बुजुर्गों के लिए भी यह कारगर रहेगा। हालांकि पूरे शरीर के लिए सूट तैयार करने में अभी और काम होना बाकी है। 
 
ये भी जानें : हाईब्रिड असिस्टिव लिंब बनाने में साइबरडाइन और तुशुकुबा विश्वविद्यालय संयुक्तरूप से काम कर रहे हैं। इस तरह के अंगों के परीक्षण का दौर 2015 तक चलेगा

PIX: विकलांगों और बुजुर्गों को बेहतर जिंदगी देगा जापानी रोबोट सूट


PIX: विकलांगों और बुजुर्गों को बेहतर जिंदगी देगा जापानी रोबोट सूट


PIX: विकलांगों और बुजुर्गों को बेहतर जिंदगी देगा जापानी रोबोट सूट


sabhar :http://www.bhaskar.com/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट