अजब चमत्‍कार कही दूसरे ग्रह से आई बताने वाली बाबी डाल माडल कही सेक्सी महिला रोबोट

बार्बी डॉल की तरह दिखने वाली लड़की





वह दिखती है बार्बी डॉल की तरह। उसकी आंखें, उसका शरीर, उसकी स्टाइल आपको चौंका देगी कि इतनी बड़ी, असली लड़की दिखने वाली, सांस लेने वाली बार्बी डॉल कब बन गई? लेकिन सच यह है कि यह बच्चों के खेलने वाली बार्बी डॉल गुडि़या की तरह दिखती जरूर है पर है एक जीती-जागती असली लड़की। जी हां, एक शक्ल वाले दो इंसानों को देखकर आप भगवान के करिश्मे की बात करते हैं। पर दुनिया की सबसे मशहूर गुडि़या बार्बी डॉल की तरह दिखने वाली इस लड़की को देखकर आप शायद कह उठें, भगवान तू भी इंसानों का मॉडल चुराने लगा । इससे भी ज्यादा रोमांचक इस लड़की की बातें हैं जो खुद को समय में घूमने वाली आध्यात्मिक गुरु बताती है और यहां आने का मकसद संसार में पनप रही नकारात्मक सोच को खत्म करना बताती है।
यूक्रेन की मॉडल वलेरिया लुक्यानोवा को पहली बार देखकर शायद आप चकमा खा जाएं कि आपके सामने कोई आदमकद बार्बी डॉल खड़ी है। वलेरिया लुक्यानोवा हूबहू बार्बी डॉल की तरह दिखती हैं। शारीरिक बनावट, कद काठी, चेहरे के भावों से आपको कहीं भी उनके बार्बी डॉल न होने का शक नहीं होता है। पर आप सोचते हैं कि सांस लेने वाली, आदमकद बार्बी डॉल कब बन गई! बार्बी डॉल की तरह दिखने वाले अपने चेहरे और कद-काठी के कारण 21 वर्षीय यह यूक्रेननियन मॉडल आजकल हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हालांकि इससे भी अधिक दिलचस्प वलेरिया की बातें हैं। उनके अनुसार वह समय से यात्रा करने वाली आध्यात्मिक गुरु हैं और दुनिया में बढ़ रही नकारात्मकता को कम करने के लिए ही वह आई हैं। sabhar :http://www.jagran.com/
महिलाओं की तरह सेक्स रोबोट

सेक्स रोबोट की मांग को देखते हुए अमेरिका की एक कंपनी ने सेक्‍स रोबोट बनाया है। इस रोबोट का हर हिस्‍सा स्‍त्री शरीर की तरह हैं। स्‍कॉट मैकलीन का कहना है कि 2004 से रोबोट पर कार्य चल रहा था अब यह पूरा हो पाया है। सेक्‍स रोबोट की मांग इतनी है कि दुनिया के कई देशों के लोग रोबोट के निर्माता कंपनी से एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। यूके, रूस और कोरिया के कंज्‍यूमर एडवांस बुकिंग करवा चुके हैं। वे आगे कहते हैं कि लोग मुझसे ऐसे रोबोट बनाने की मांग करते हैं जो हॉलीवुड सेलीब्रिटी एंजेलिना जोली, पामेला एंडसन और माइकल जैक्‍सन से मिलते जुलते हो। लेकिन उनकी हम शक्‍ल रोबोट बनाने के लिए मुझे उनसे इजाजत लेनी पड़ेगी।
48 वर्षीय डगलस हिंस ने रॉकी नाम की यह रोबोट तैयार किया है। यह 5 फीट 6 इंज लंबा है। इसे सिलीकोन से बनाया गया है तथा महिलाओं की तरह बाल लगाए गए हैं। यह बातें भी करती है। साथ ही यह मानव अंगों को उत्‍तेजित करने में भी समर्थ है। इस रोबोट की खासियत यह है कि अगर गर्ल फ्रेंड छोड़कर चली गई हो तो इससे दिल बहलाया जा सकता है। यह कभी आपका दिल नहीं तोड़ेगी। न ही यह कुछ डिमांड करेगी। sabhar :http://dainiktejkhabar.blogspot.in/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट