फेसबुक की Internet.org सर्विस जाम्बिया में शुरू, मुफ्त मिलेगा इंटरनेट

फेसबुक की Internet.org सर्विस जाम्बिया में शुरू, मुफ्त मिलेगा इंटरनेट

न्यूयॉर्क। इंटरनेट को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने की मुहिम में फेसबुक एक कदम आगे बढ़ गया है। फेसबुक के Internet.org प्रोजेक्ट को जाम्बिया में लॉन्च कर दिया गया है। 
 
Internet.org सर्विस ऐप के जरिए जाम्बिया की एयरटेल यूजर्स को मुफ्त इंटरनेट सुविधा दी जाएगी। इस सर्विस के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कोई डाटा चार्ज नहीं देना होगा। यह उन इलाकों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है, जहां आज भी इंटरनेट उपलब्ध नहीं है। 
फेसबुक, दुनियाभर के कई मोबाइल ऑपरेटर्स के साथ मिलकर इस सर्विस को शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है। 
 
इसके जरिए एक्युवैदर, गूगल सर्च, विकीपीडिया, जॉब सर्च और हेल्थ इन्फोर्मेशन जैसी सर्विसेज का इस्तेमाल किया जा सकेगा। फेसबुक ऐप व इसकी मैसेंजर सर्विस भी इसमें शामिल है। यह ऐप एंड्राइड फोन्स के अलावा सामान्य मोबाइल्स में भी इंस्टॉल की जा सकेगी, जिनका इस्तेमाल ज्यादातर जाम्बिया निवासी करते हैं। 
 
13 मुफ्त सर्विसेज के अलावा अगर यूजर्स किसी अन्य लिंक पर क्लिक करता है तो उसकी स्क्रीन पर 'डाटा चार्ज' का मैसेज दिखाई देगा। sabhar :http://www.bhaskar.com/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट