टीवी पर एंकर की जगह दिखाई देंगे रोबोट



कैसा होगा वो दिन जब टीवी पर किसी खूबसूरत एंकर को आप खबरें पढ़ते हुए देख रहे हैं और आपकोपता चलेकि वो एंकर कोई इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट है. जी हां आने वाला समय अब रोबोटिक होने वाला है.
जापान के एक कंप्यूटर साइंटिस्ट हिरोशी इशीगोरो ने ऐसे रोबोट टीवी प्रेजेंटर बनाए हैं जो दिखने में एकदम इंसान की तरह लगते हैं. ये रोबोट न कि खबरें पढ़ते हैं, बल्कि आंखें, भौंए और होंठ भी हिलाते हैं. ये अनोखे रोबोट बिल्कुल इंसानों की तरह डिस्कस करते हैं.
इसमें चौंकाने वाली यह भी है कि इन रोबोट्स इस तरह से बनाया गया है कि जरूरत पड़ने इन्हें मेल या फिर फीमेल टीवी प्रेजेंटर के रूप में भी काम में लिया जा सकता है.
इन दोनों अनोखे रोबोट्स में एक का नाम कोडोमोरॉयड है जबकि दूसरे का नाम ओटोनोरॉयड. इन्हें हाल ही में टोक्यो म्यूजियम में लोगों के बीच डिस्पले किया गया है sabhar :http://www.palpalindia.com/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट