औरत की पीठ की खाल से बना डाली किताब, जरूर देखें

जांच में खुली बात

जांच में खुली बात


जब हारवर्ड युनिवर्सिटी में एक अजीबोगरीब किताब पाई गई, तो जैसे जब हैरान रह गए। उस किताब की शक्ल किसी भी आम बुक से बिल्कुल अलग थी।

‌हफपोस्ट
 में छपी खबर के अनुसार उस किताब का कवर दफ्ती जैसा दिख रहा था लेकिन वो था एकदम मुलायम और गौर से देखने पर कुछ अलग।

उस किताब को जांच के लिए भेजा गया। जांच में पाया गया कि इस बुक का कवर इंसानी खाल का है। ये भी पाया गया कि इस बुक में किसी औरत के पीठ की खाल लगाई गई है।

आत्मा और मृत्यु पर है बुक

जब इस बुक के ऐसा होने का कारण तलाशा गया तो जांचकर्ताओं का पता चला कि बुक आत्मा और मृत्यु के बाद के जीवन पर आधारित है।

वो इंसान के मर जाने के बाद की बात कहती है। इस किताब को 19वीं सदी के फ्रेंच राइटर हूजे ने लिखा था।

ये भी पता चला कि हूजे ने ये किताब लिखकर अपने एक दोस्त डॉ लूडोविक को दे दी थी जिसे उन्होंने पढ़कर किताब के टॉपिक के मुताबिक ही ढाल देने का सोचा।
बहुत पुरानी इस किताब के ऊपर इंसानी खाल होना इस जमाने के लोगों के ‌लिए कुछ अलग है।

लेकिन जांचकर्ताओं का कहना है कि पुराने जमाने में लोग इसी तरह से बुक को संजोकर रखते थे और उस दौरान ऐसा करना कॉमन था।

इस रिपोर्ट को एन्थ्रोपोडर्मिक बिबलियोपेजी, एटलांटिक रिपोर्ट में छापा गया है।
sabhar :http://www.amarujala.com/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट