ऐसा उपन्यास जिससे फैल रहा है यौन संक्रमण

Fifty Shades of Grey effect leading to rise of STDs in older couples'

अमेरिका में वृद्घ लोगों में असुरक्षित सेक्स संबंध बनाने का क्रेज हो गया है। नजीतन, वृद्घ लोगों में क्लामीडिया, सिफलिस और इसी तरह की अन्य यौन संक्रमित रोग फैल रहे हैं। पिछले दस सालों में यौन संक्रमित रोग और सं‌क्रमण तकरीबन तीन गुना हो गए हैं।डेली न्यूज ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, सेक्सुअली ट्रांसमिटिड इंफेक्‍शन (STIs) जैसे क्लामीडिया, सिफलिस और गानरीअ 50 से अधिक उम्र के लोगों में अधिक देखने को मिल रहा है। ऐसे में डॉक्टर्स ने ईएल जेम्स के इरोटिक उपन्यास 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' को दोषी बताया है।उनके मुताबिक, लोग इस किताब को पढ़कर उसकी नकल करने की कोशिश कर रहे हैं इसी का नतीजा है कि लोगों को यौन संक्रमण फैल रहा है।ब्रिटीश मेडिकल ऐसोसिएशन जनरल प्रैक्टिसनर कमेटी के चेयरमैन डॉ. चार्लोट जोंस के मुताबिक, जब भी सुरक्षित सेक्स की बात आती है तो ऐसा माना जाता है कि युवा सुरक्षित सेक्स नहीं करते। लेकिन 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे'� उपन्यास के कारण बड़ी उम्र के लोग भी कंडोम जैसे कंट्रासेप्‍शन का इस्तेमाल नहीं कर रहे।2012 की सीडीसी रिपोर्ट से अब तक इंग्लैंड में 45 से 65 की उम्र के लोगों में सेक्सुअल ट्रांसमिटिड इंफेक्‍शन तीन गुना हो गया है। जबकि 2011 से 2012 में मात्र 7 फीसदी यौन संक्रमण की वृद्घि हुई थी।आपकी बता दें 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' उपन्यास बंधक सेक्स और दर्द देकर खुशी पाने जैसे सेक्स प्रयोगों को सपोर्ट करता है। इस नॉवेल की 100 मिलियन से अधिक कॉपी बिक चुकी हैं और इस उपन्यास पर फिल्म भी बनने जा रही है। sabhar :http://www.amarujala.com/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट