चमत्कारः पानी छूते ही लड़की से उठती हैं लपटें


जल जीवन 'नहीं' है


जल जीवन 'नहीं' है

शायद ही आपने किसी को ऐसा कहते सुना होगा जिसके लिए पानी का मतलब मौत के बराबर हो। जिस पानी को हम जीवन के आधारभूत के तौर पर जानते हैं, रशेल के लिए वही परेशानी का सबब है।उनके लिए पानी का छू जाना भी चिंता का कारण है। जानना चाहेंगे ऐसा क्यों?


क्या बीमारी है ये?

पानी से है एलर्जी

26 साल की रशेल को पानी से एलर्जी है। इसका मतलब ये है कि जब पूरी दुनिया बारिश का मजा लेती है वो कमरे में कैद रहती हैं। इसकी वजह ये हे कि अगर पानी की एक बूंद भी उनके शरीर पर गिरी तो उन्हें एलर्जी हो जाती है और उनके पूरे शरीर पर निशान पड़ जाते हैं।

रशेल को एक्वाजेनिक प्रुरिटिस नाम की बीमारी है। जिसका मतलब ये है कि उन्हें पानी से एलर्जी है। जिसकी वजह से वो बहुत ज्यादा समय तक नहा नहीं सकती न ही ठंडा पानी पी सकती हैं।

ये एक दुर्लभ किस्म की बीमारी है। वो बताती है कि घर से बाहर निकलने से पहले वो सौ बार सोचती हैं। sabhar :
http://www.amarujala.com/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट