GOOGLE के मालिक ने पत्नी को छोड़ा, 14 साल छोटी कर्मचारी के साथ जोड़ा रिश्‍ता

GOOGLE के मालिक ने पत्नी को छोड़ा, 14 साल छोटी कर्मचारी के साथ जोड़ा रिश्‍ता

गूगल के को-फाउंडर की रईसी के चर्चे तो आपने खूब सुने होंगे। उनके जेट, उनके बोइंग और आलीशान घरों की चर्चाएं भी काफी हुई हैं। लेकिन इस समय वे अपनी डेटिंग को लेकर काफी चर्चा में हैं। करीब 154150 करोड़ की अकूत संपत्ति के मालिक 40 वर्षीय सेरजी ब्रिन अपनी ही कंपनी की मार्केटिंग मैनेजर 26 वर्षीय अमादा रोसेनबर्ग संग देखें जा रहे हैं। बता दें कि सेरजी अपनी पत्नी ऐनी वोसीकी से अलग हो चुके हैं। दोनों के दो बच्चे भी हैं। सेरजी और ऐनी ने 2007 में शादी की थी। हालांकि सेरजी के प्रवक्‍ता का कहना है कि दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं। 
 
इन सबके बावजूद इंटरनेट की दुनिया के बादशाह सेरजी अपनी ही कंपनी की एम्प्लाई के साथ डेटिंग कर रहे हैं। बता दें अमांदा सेरजी से करीब 14 साल छोटी हैं। चलिए हम आपको सेरजी की जिंदगी से जुड़ी कुछ बाते बताते हैं।
 GOOGLE के मालिक ने पत्नी को छोड़ा, 14 साल छोटी कर्मचारी के साथ जोड़ा रिश्‍ता
सोरजी की 40 वर्षीय पत्नी ऐनी एक बायोटेक फर्म में चीफ एक्जिक्यूटिव हैं। गूगल ने इस फर्म में अरबों रुपए का इन्वेस्टमेंट किया था। वहीं ऐनी की बहन एक इंटरनेट सर्च कंपनी में टॉप एक्जिक्यूटिव हैं
GOOGLE के मालिक ने पत्नी को छोड़ा, 14 साल छोटी कर्मचारी के साथ जोड़ा रिश्‍ता

ब्रिन और उनकी पत्नी की ख्याति बहुत बड़े दानदाताओं के रूप में भी है। साल 2012 में दोनों ने करीब 1507 करोड़ रुपए एक चैरिटेबल ट्रस्ट में दान दिए थे। 

GOOGLE के मालिक ने पत्नी को छोड़ा, 14 साल छोटी कर्मचारी के साथ जोड़ा रिश्‍ता
ऐनी की कंपनी 23एंडमी में गूगलन ने करीब 64 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए हैं। ऐनी ने इसे 2006 में शुरू किया था। ये कंपनी डीएनए टेस्टिंग किट की सेलिंग करती है। 
 GOOGLE के मालिक ने पत्नी को छोड़ा, 14 साल छोटी कर्मचारी के साथ जोड़ा रिश्‍ता
लारी ने जब से गूगल के सीईओ का पद संभाला है तब से सेरजी अपना ज्यादातर समय गूगल की लेब में ही बिता रहे हैं। यहां पर गूगल के ‘मून शॉट’  प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।

GOOGLE के मालिक ने पत्नी को छोड़ा, 14 साल छोटी कर्मचारी के साथ जोड़ा रिश्‍ता

सेरजी ब्रिन और अमांदा इस समय कई जगहों पर साथ देखे जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो दोनों इस समय डेटिंग कर रहे हैं। 
sabhar : bhaskar.com



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट