मर चुकी महिला को डॉक्टरों ने जिंदा किया!


मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टरों ने एक ऐसी महिला की जिंदगी बचा ली जो 42 मिनट पहले मृत घोषित हो चुकी थी। इस महिला को हार्ट अटैक के बाद गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था जहां शीघ्र ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन ऐसी हाईटेक मशीनों के जरिए जो दिमाग में खून की सप्लाई जारी रखती हैं, मेलबर्न के डॉक्टर महिला की धमनियों में खून का रास्ता खोलने में कामयाब रहे और इससे महिला के दिल की धड़कनें भी लौट आईं।
अस्पताल ने महिला के बचने को हैरानी भरा बताया है। पीड़ित महिला वैनीसा तानासियो 41 साल की हैं और दो बच्चों की मां हैं। तानासियो को पहली बार ये अटैक आया था और उसी ने उन्हें लगभग मौत के मुंह में पहुंचा दिया लेकिन चमत्कारी मशीन और डॉक्टरों की मेहनत-सूझबूझ से उनकी जान बच गई।


तानासियो ने बताया कि वो बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो इसी हफ्ते तकरीबन एक घंटे तक मृत रहा हो, वाकई इतनी जल्दी उबरना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और नर्स तारीफ के काबिल हैं। वो मशीन भी बेहद शानदार है।  sabhar :http://khabar.ibnlive.in.com

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट