नासा से आई तस्वीरों में नटखट चूहे


चूहा


मंगल ग्रह से आई तस्वीरों में पत्थरों के साथ नटखट चूहा दिखाई दिया है.
आपने आज तक घरों में देखे होंगे चूहे, खेतों में देखे होंगे चूहे, जंगलो में देखे होंगे चूहो के बिल.
पृथ्वी के साथ दूसरे ग्रह पर भी पहुंच गया है ये जीव. जी हां, मंगल पर चूहा दिखाई दिया गया हैं.
पहले कुछ लोग इसे भी पत्थर मान रहे थे लेकिन जब तस्वीरों का बारीकियो से अध्ययन किया गया तो लगा ये कोई जीव ही हैं. वैज्ञानिक भी हैरान है आखिर मंगल पर कैसे आया चूहा.
हाल ही में नासा ने क्यूरीओसीटी से आई कुछ तस्वीरें जारी की. इन तस्वीरो में से कुछ तस्वीरों में चूहा भी था.
वैज्ञानिकों का कहना है कि दो पत्थरों के बीच एक जीव दिख रहा है जिसके पूंछ है, आंखे है और पंजे है और वही पूरा धड़ हैं.
इसे देख वैज्ञानिक भी आश्चर्य चकित है. उनका मानना है कि ये जीव चूहा ही है. पर अभी तक ये समझ नहीं आ रहा की अगर ये चूहा है तो ये मंगल पर पहुंचा कैसे ? sabhar :http://www.samaylive.com

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट