पांच सुदूर ग्रहों के वायुमंडल में पानी की मौजूदगी के संकेत



ग्रहों के वायुमंडल में पानी की मौजूदगी के संकेत ,नासा के नासा के वैज्ञानिकों ने पांच सुदूर ग्रहों के वायुमंडल में पानी की मौजूदगी के संकेत मिलने का दावा किया है।मिलने का दावा किया है नासा ने कहा कि हालांकि वातावरण में पानी की मौजूदगी का सौरमंडल से परे कुछ सुदूर ग्रहों पर पहले ही पता लगाया जा चुका है, लेकिन यह ऐसा पहला अध्ययन है जिसमें विविध ग्रहों पर पाए गए संकेतों का पूरी तरह मापन और आपस में तुलना की गई है। जिन पांच ग्रहों पर पानी के संकेत मिले हैं उनमें डब्ल्यूएएसपी-17बी, एचडी209458बी, डब्ल्यूएएसपी-12बी, डब्ल्यूएएसपी-19बी और एक्सओ-1बी शामिल हैं। यह अध्ययन हब्बल दूरबीन की मदद से किया गया है।मंगलवार को प्रकाशित हुए एस्ट्रोफिजिकल जर्नल पेपर के प्रमुख लेखक मेंडेल ने बताया कि इस काम से विभिन्न ग्रहों के वातावरण में उपस्थित पानी की मात्र की तुलना के रास्ते खुल गए हैं। उदाहरण के तौर पर गर्म और ठंडे ग्रहों की तुलना की जा सकती है। नासा ने बताया कि पांचों ग्रह गर्म हैं। शुरू में इनके धुंध से भरा हुआ प्रतीत होने पर वैज्ञानिक हैरान हो गए थे। इनमें से डब्ल्यूएएसपी-17बी ग्रह अतिरेक से भरे धुंध वाला है। लेकिन पानी के सबसे प्रबल संकेत वाला ग्रह एचडी209458बी है। वैज्ञानिक का कहना है कि हमारे सौरमंडल में बृहस्पति ग्रह जैसे बड़े, गर्म और अपने तारे के करीब भ्रमण करने वाले ग्रहों पर पानी मिलने के संकेत ज्यादा मिले हैं।नासा की रिपोर्ट में बताया गया है कि पानी की मौजूदगी के जो संकेत मिले हैं, उनमें भिन्नता है। मैरीलैंड के ग्रीनबेल्ट में स्थित नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के ग्रह वैज्ञानिक एवी मेंडेल ने कहा कि हम इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि हमने विविध ग्रहों पर पानी के संकेत देखे हैं। sabhar : jagaran.com

टिप्पणियाँ