एक दो सिर और छह पैर वाली छिपकली
घर की दीवारों पर छिपकली को चलते देखकर आपने कई बार चीखें निकाली होंगी लेकिन ऐसी छिपकली आपने आज तक नहीं देखी होगी। क्योंकि ये छिपकली कोई आम छिपकली नहीं है।
अफ्रीका न्यूज पोस्ट की खबर के अनुसार, थाइलैंड में एक दो सिर और छह पैर वाली छिपकली मिली है। इस अपार्टमेंट में तीन पुरुष ही रहते हैं।इन तीनों ने बताया कि उन्होंने इस छिपकली को अंडे के अंदर ही देख लिया था। उस वक्त तक उसका एक सिर बाहर और एक अंदर था। ये आकार में काफी छोटी है।
प्रिंस ऑफ सोंगखला यूनिवर्सिटी में जीव-विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर वांगकुलांगकुल की खबर के अनुसार, इस छिपकली का मिलना बेहद खास है। ये काफी दुर्लभ है।उनका कहना है कि ये छिपकली आमतौर पर तो एक साल तक जिंदा रहती है लेकिन इस बेहद दुर्लभ दो सिर और छह पैर वाली छिपकली के जीवन के बारे में कहना काफी मुश्किल है।इसे जिंदा रखने की पूरी कोशिश की जा रही है और उसे काली चीटियों का खाना दिया जा रहा है। sabhar http://www.amarujala.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें