कैमरे की जरूरत नहीं पड़ेगी


यदि आप बेहतर कैमरे के साथ शानदार फीचर्स वाला हाइ एंड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो जोलो क्यू 3000 से बेहतर शायद ही कोई दूसरा हो. कंपनी ने अपने इस फोन को 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ हाल ही में बाजार में उतारा है.
जोलो क्यू 3000 की कीमत भारतीय बाजार में 20,999 रूपए रखी गई है, जबकि फीचर्स के मामले में माइक्रोमैक्स केनवस डूडल 2 को चुनौति देने वाला है.
जोलो क्यू 3000 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई जिसका रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है, जबकि स्क्रीन में 396 पिक्सल पर इंच हैं.
बेतहर स्पीड के लिए इस आकर्षक जोलो फोन में मीडियाटेक क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.5 गीगाहर्टज की स्पीड से रन करता है. जिसकी वजह से हाईडेफिनेशन वीडियो देखने के साथ कई प्रकार के गेम आसानी से खेल सकते हैं.
जोलो क्यू 3000 में लगा 13 मेगापिक्सल कैमरा 1080 पिक्सल क्वालिटी के साथ वीडियो रिकॉर्डिग करता है. जबकि वीडियो चेटिंग या सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5 एमपी का कैमरा दिया गया है.
जोलो क्यू 3000 की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है, जबकि रैम 2 जीबी की है. इसमें लगी 4000 एमएएच की बैटरी 21 घंटे का टॉक टाम तथा 634 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम देती है.
एंड्रॉयड 4.2 जैलीबीन ओएस पर चलने वाला वाला यह जोलो स्मार्टफोन दो सिम सपोर्ट करता है. इसके अलावा यह 3जी, वाय-फाय, ब्लूटूथ 4.0 जैसे कनेक्टीविटी ऑप्शंस सपोर्ट करता है. sabhar : http://www.palpalindia.com

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट