पुरुषों की त्वचा को जवां बनाए रखने का असरदार उपाय

sheep placenta in cream stops men aging

लंबे समय तक जवां दिखने की चाहत महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में भी कम नहीं होती है। तभी तो जवां त्वचा के लिए पुरुषों में इन दिनों खास किस्म की क्रीम चलन बढ़ा है।

त्वचा को जवां और तनावमुक्त रखने के लिए इन दिनों भेड़ की गर्भनाल से बनी क्रीम का चलन काफी बढ़ा है। खासतौर पर पुरुषों के लिए एंटीएजिंग क्रीम के रूप में इनकी मांग पिछले छह महीनों में 25 प्रतिशत बढ़ी है।

डेलीमेल को अमेरिकी स्किन क्लीनिक के प्रबंध निदेशक पीटर फिनिगन ने बताया, ''बहुत अधिक तनाव वाले वातावण में रहने वाले पुरुषों के चेहरे पर समय से पहले दिखने वाले उम्र के निशान मिटाने का यह प्रभावी उपाय है। इसमें मौजूद प्रोटीन और एंटीइन्फ्लामेट्री गुण त्वचा को लाल होने या झुर्रियों से बचाने में मददगार है।''

विक्टोरिया बेकहम जैसे अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटी भी इस क्रीम के फेशियल से त्वचा को लंबे समय तक जवां रखने का दावा करते आए हैं।

न्यूयॉर्क में हुए शोध में इसके परीक्षण के दौरान पाया कि एंटीएजिंग उत्पादों की तुलना में भेड़ की गर्भनाल से बनी क्रीम 40 प्रतिशत अधिक असरदार है। sabhar :http://www.amarujala.com/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट