आत्मरक्षा के लिए शानदार 7 गैजेट्स



आज हमारी अर्थव्यवस्था इतनी तेजी से नहीं बढ़ रही जितनी तेजी से भारत में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और वो भी खासकर महिलाओं के साथ। आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि बाजार में कुछ ऐसे एप्स और गैजेट्स मौजूद हैं जो थोड़े समय के लिए ही सही आपको सुरक्षा मुहैया करवा सकते हैं, जब तक आपका अपना कोई आपके पास न पहुंच जाए। तो आइए आज हम अपको कुछ ऐसे एप्स और गैजेट्स के बारे में बताते हैं जो आपकी आत्मरक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं -



निर्भीक रिवॉल्वर - दिल्ली के ‘निर्भया गैंग रेप कांड’ के बाद निर्भया को समर्पित यह रिवॉल्वर मात्र 500 ग्राम की है. निर्भीक रिवॉल्वर टाइटेनियम एलाय से बनी है और देखने में काफी आकर्षक है. यह वजन ओैर साइज में इतनी छोटी है कि महिलायें इसे आसानी से अपने हैंड बैग में रख सकती हैं और कोई मुसीबत आने पर अपनी रक्षा के लिये तुरंत इसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं. यह रिवॉल्वर एक बार में छ: फायर कर सकती है साथ ही साथ 50 फीट तक की दूरी के लिए ये बहुत प्रभावशाली है। -

सेल्फ डिफेंस एप्लिकेशन - इस एप्लिकेशन में ये बताया जाता है कि आप मुसीबत के समय किस तरह से अपनी रक्षा कर सकते हैं, खास कर महिलाएं। इस एप्लिकेशन में सेल्फ डिफेंस ट्रेनर के द्वारा सारी चीजों को प्रैक्टिकलरूप से करके दिखाया गया है। जिससे आपको समझने में आसानी होगी।


स्टन बंदूक - ये स्टन गन एक हाथ की दूरी पर मौजूद हमलावर को मारने के लिए बहुत ही अच्छा साधन है। ये जब हमलावर के शरीर के साथ संपर्क में आता है तब हमलावर अपना होश खो बैठता है और वो लगभग 30 मिनट के लिए नाकाम हो जाता है। इस बंदूक से एक प्रकार का बिजली का झटका निकलता है, जो त्वचा के संर्पक में आने के बाद उस तंत्रिका तंत्र को बहुत प्रभावित करता है,जिससे सामने वाला अचेत हो जाता है। -



काली मिर्च स्प्रे - इस स्प्रे का प्रयोग आप अपने बचाव के लिए आसानी से कर सकते हैं।छोटा होने के कारण आप इसे आसानी से अपने बैग में रख सकते है। ये बाजार में अलग-अलग मूल्यों पर आसानी से उप्लब्ध है। इस स्प्रे का असर लगभग 30 मिनट तक रहता है और इतना समय आपको अपने बचाव के लिए काफी है। -



सर्कल ऑफ 6 एप - ये आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा पर ये बहुत ही कारगर एप है। अगर आप किसी मुश्किल में हैं और आपको किसी की जरूरत है तो आपको बस एक बटन को दबाना है और जो भी आप से इस ऐप में जुड़ा होगा उसको GPS से आपका करंट लोकेशन पता चल जाएगा और वो तुरंत आपके पास पहुंच जाएंगे। -



फुट प्रिंट एप्लिकेशन - इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप उन लोगों को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे जो आप से इस एप्लिकेशन के द्वारा जुड़े होगे या वो लोग आपको आसानी से ट्रेक करने में कामयाब होंगे। -

पर्सनल अलार्म - सुरक्षा की नजर से ये गैजट सबसे सस्ता और सबसे बेहतरीन है। इसको दबाते ही बहुत ज्यादा तेज आवाज के साथ सायरन बजने लगता है जिससे आपके आसपास के लोगों का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित हो जाता है। जिसके कारण आप अपना बचाव बहुत आसानी से कर सकते हैं। - sabhar :http://www.jagran.com/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट