Real Look में कुछ ऐसे दिखाई देते हैं चंपक दादा, जानिए रोचक बातें...

Real Look में कुछ ऐसे दिखाई देते हैं चंपक दादा, जानिए रोचक बातें...

‘अरे जेठिया, तुझमें तो अक्ल की एक बूंद भी नहीं.. अरे नहाए बगैर क्यों खाना खाने बैठ गया.. अरे बहू ये जेठिया कहां गया.. अरे टप्पू ने अपना लेशन किया कि नहीं..’ ये संवाद सुनते ही आपकी नजरों के सामने एक चेहरा तैरने लगा होगा। जी हां, आपने बिल्कुल ठीक समझा। हम चंपकलाल जयंतीलाल गडा यानी की अमित भट्ट की ही बात कर रहे हैं।
 
लोकप्रिय टीवी धारावाहिक सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में चंपकलाल ने एक अनोखी ही छाप छोड़ी है। सीरियल में बिल्कुल बूढ़े दिखाई देने वाले चंपक जोर-जोर से बोलते हुए और हाथ में लकड़ी लेकर ही चलते नजर आते हैं। यही अदा ही उनकी मुख्य पहचान बन गई है।
 
सीरियल में हमेशा जेठा को डांटते हुए, टप्पू को लाड़ करते हुए और दयाभाभी को समझाइश देते बापूजी का रोल गुजराती कलाकार अमित भट्ट कर रहे हैं। 

Real Look में कुछ ऐसे दिखाई देते हैं चंपक दादा, जानिए रोचक बातें...

मूल कच्छ के रहने वाले गुजराती कलाकार अमित भट्ट फिलहाल मुंबई में रहते हैं। परिवार में पत्नी के अलावा उनके दो जुड़वा बेटे भी हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में आने से पहले भी उन्होंने कई गुजराती नाटकों में काम किया है।आपको जानकर आश्चय्र होगा कि चंपक चाचा का रोल करने वाले अमित भट्ट की उम्र अभी सिर्फ 39 वर्ष है। इतना ही नहीं, सीरियल में जेठालाल के पिता बने अमित भट्ट, जेठालाल से भी 5 साल छोटे हैं।
Real Look में कुछ ऐसे दिखाई देते हैं चंपक दादा, जानिए रोचक बातें...

सीरियल में बापूजी का रोल करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है। इतना ही नहीं, उन्हें हर दो दिन में अपने बाल भी मुंडवाने पड़ते हैं।

Real Look में कुछ ऐसे दिखाई देते हैं चंपक दादा, जानिए रोचक बातें...
आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि शरुआत के दो सालों में उन्हें 250 से अधिक बार शेविंग भी करानी पड़ी थी। जब सीरियल में उनके लिए स्पेशल विंग मंगवाई गई, तब कहीं जाकर उन्हें सिर मुंडवाने की मुसीबत से छुटकारा मिल सका।
Real Look में कुछ ऐसे दिखाई देते हैं चंपक दादा, जानिए रोचक बातें...

अमित भट्ट एक्टिंग में दुनिया में काफी समय से जुड़े हुए हैं। वे अपने कॉलेज के दिनों से ही एक्टिंग में दुनिया में कदम रख चुके थे।
Real Look में कुछ ऐसे दिखाई देते हैं चंपक दादा, जानिए रोचक बातें...

एक बार सूरत में दिव्यभास्कर की टीम से हुई मुलाकात में उन्होंने बताया था कि शुरुआत में ये रोल मुझे बहुत मुश्किल लगा था, लेकिन मैंने इसे एक चैलेंज के रूप में लिया। इसके बाद तो मुझे यह रोल करने की जैसे आदत ही पड़ गई। बच्चों के साथ खेलना, अपनों से बड़ी उम्र के लोगों को डांटना..हाहाहाहाहा.. एक अलग ही मजा है।
 
Real Look में कुछ ऐसे दिखाई देते हैं चंपक दादा, जानिए रोचक बातें...

Real Look में कुछ ऐसे दिखाई देते हैं चंपक दादा, जानिए रोचक बातें...
Real Look में कुछ ऐसे दिखाई देते हैं चंपक दादा, जानिए रोचक बातें...

sabhar : bhaskar.com

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट