देखें भारत में लॉन्च हुई 3.1 करोड़ की इस कार के दिलकश नजारे

PIX: देखें भारत में लॉन्च हुई 3.1 करोड़ की इस कार के दिलकश नजारे
नई दिल्ली : लग्जरी कार निर्माता बेंटले ने मंगलवार सुपर प्रीमियम सेडान कार फ्लाइंग स्पर को भारत में लॉन्च किया। इसकी कीमत करीब 3.1 करोड़ रुपए है। 
 
कंपनी ने कहा कि वह भविष्य में एसयूवी सहित अपने सभी नए वैश्विक मॉडलों को भारतीय बाजार में पेश करेगी। कंपनी को भारत में इस साल अपनी बिक्री दहाई अंक में बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने बिक्री संबंधी आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए। 
 
बेंटले के क्षेत्रीय निदेशक (भारत, दक्षिण अफ्रीका व पश्चिम एशिया) क्रिस बक्सटन ने बताया, ‘भारत बेंटले के लिए बहुत महत्वपूर्ण बाजार है। यह लग्जरी का हब है। हमें 2016-17 तक देश में सालाना सैकड़ों कारों की बिक्री होने की उम्मीद है।’ फ्लाइंग स्पर 6000 सीसी का इंजन लगा है। कंपनी का कहना है कि 6 लीटर इंजन से लैस नई फ्लाइंग स्पर, पुरानी कार से बहुत ज्यादा तेज और ताकतवर है। कंपनी ने इस लग्जरी कार में उन तमाम खूबियों को जोड़ा है, जो कि ग्राहक चाहता है। इसमें मौजूद 6 लीटर डब्लू 12 इंजन काफी दमदार है। इसी वजह से ये कार 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को महज 3-6 सैकण्ड में ही हासिल कर लेती है।PIX: देखें भारत में लॉन्च हुई 3.1 करोड़ की इस कार के दिलकश नजारे

200 किमी/घंटे की रफ्तार पर दौड़ने पर भी कार के अंदर किसी तरह का वायब्रेशन महसूस नहीं होगा।  यह 8 स्पीड के साथ 4 व्हील ड्राइव कार है। 
 PIX: देखें भारत में लॉन्च हुई 3.1 करोड़ की इस कार के दिलकश नजारे

आगे की सीट पर टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। इसमें नेविगेशन, ऑडियो, टेलीफोन जैसे सुविधाएं हैं। इसमें वाई-फाई एक्सिस हम है, जिससे आप अपने टेबलेट, लैपटॉप और मोबाइल को कनेक्ट कर सकते हो। 
 PIX: देखें भारत में लॉन्च हुई 3.1 करोड़ की इस कार के दिलकश नजारे
पिछली सिटों पर डीवीडी प्लेयर, वायरलैस हेडफोन और एलसीडी लगी हुई है। साथ ही इनमें टेबलेट, पीसी, म्यूजिक प्लेयर और मोबाइल कनेक्ट करने के लिए पोर्ट दिए गए हैं। 
 PIX: देखें भारत में लॉन्च हुई 3.1 करोड़ की इस कार के दिलकश नजारे

पिछली सीट पर बैठे लोगों के लिए एक और सुविधा है। यहां पर टच स्क्रीन रिमोट दिया गया है जिसमें क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीमीडिया कंट्रोलिंग दी गई है। 
PIX: देखें भारत में लॉन्च हुई 3.1 करोड़ की इस कार के दिलकश नजारे

sabhar : bhaskar.com

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट