कृत्रिम मांसपेशियों से सुपरमैन बनेंगे रोबोट

Artificial muscles

सिंगापुर। वैज्ञानिकों ने ऐसी कृत्रिम मांसपेशियां तैयार की हैं जिससे रोबोट सुपरमैन की तरह ताकतवर बन सकेंगे। इस ताकत के दम पर वे अपने से अस्सी गुना ज्यादा वजन और पांच गुना बड़े आकार की वस्तु को उठाने में सक्षम हो जाएंगे।
ये कृत्रिम मांसपेशियां नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) के इंजीनियरिंग फैकल्टी की एक शोध टीम ने विकसित की हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि इससे शक्तिशाली रोबोट के निर्माण का रास्ता प्रशस्त होगा। इन खास किस्म की मांसपेशियों में थोड़ी देर की चार्जिग से इतनी ज्यादा ऊर्जा इकट्ठी हो सकती है कि वह रोबोट की शक्ति कई गुना बढ़ाने में मददगार हो सकती है। मौजूदा समय में रोबोट अपने से आधा ही वजन उठा सकते हैं जो एक औसत मानव क्षमता के बराबर है। हालांकि कुछ लोग अपने से तीन गुना तक वजन उठाने की क्षमता भी रखते हैं।
मुख्य शोधकर्ता डॉ. एड्रियन कोह ने बताया कि ये खास मांसपेशियां न केवल शक्तिशाली हैं बल्कि बेहद प्रतिक्रियाशील भी हैं। उन्होंने तीन से पांच साल के अंदर एक रोबोटिक हाथ विकसित करने का भरोसा जताते हुए कहा कि इसका वजन और आकार मानव हाथ की तुलना में आधा होगा। sabhar : jagaran.com

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट