दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता 3.8 इंच का

Smallest Dog

वाशिंगटन। शिंहुआहुआ प्रजाति का पाकेट साइज कुत्ता जिसका कद मात्र 3.8 इंच है, यह कुत्ता दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता बन गया है। सिर्फ 500 ग्राम का मिरेकिल मिली नाम का ये कुत्ता अब गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुका है।
इस कुत्ते की मालकिन पोरटो रिको की विनेसा सेमलर हैं। दिसंबर 2011 में जन्मा ये कुत्ता तस्वीर खिंचवाते समय में अपनी नन्हीं से जुबान बाहर निकाल लेता है। विनेसा का कहना है कि वह तस्वीरें खिंचवाने में माहिर है। विनेसा कहती हैं कि मिरेकिल जन्म के समय इतना छोटा था कि एक चम्मच पर आ जाता था। उसके छोटे से मुंह से दूध पीना मुश्किल होता था। इसलिए उसे हर दो घंटे पर आइड्राप से दूध पिलाया जाता था। अब मिरेकिल मिली एक शिशु के पालने में सोता है और इंसान के हाथ का बना खाना ही खाता है। sabhar :jagaran.com

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट