अमेरिका में बड़े सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, टीनेजर्स से कराते थे गंदा धंधा

अमेरिका में बड़े सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, टीनेजर्स से कराते थे गंदा धंधा

अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे बड़े चाइल्ड सेक्स ट्रैफिकिंग का भांडाफोड़ हुआ है। एफबीआई ने अपनी कार्रवाई में 105 टीनेजर लड़कियों को सेक्स रैकेट के गर्त से बाहर निकाला है।
 चाइल्ड सेक्स ट्रैफिकिंग का यह जाल अमेरिका के 76 शहरों में फैला है। कार्रवाई में बचाई गई लड़कियों की उम्र 13 से 17 साल है। इन्हें प्रॉस्टिट्यूशन के लिए मजबूर किया जाता था।
एफबीआई ने छापे में प्रॉस्टिट्यूशन के धंधे से मोटी कमाई करने वाले150 दलालों को गिरफ्तार किया है।
एफबीआई के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेटिव डिविजन के असिस्टेंट डायरेक्टर रोनॉल्ड होस्को ने सोमवार को बताया कि वेश्याओं के 150 दलाल टीनेजर बच्चों और एडल्ट लड़कियों के शारीरिक शोषण में शामिल हैं।

एफबीआई के एजेंट्स होटल के एक कमरे में चाइल्ड सेक्स ट्रैफिकिंग के शिकार बच्चों को पहचानने के लिए लड़कियों से मिले।
फबीआई का कहना है कि इनमें 60 फीसदी टीनेजर ऐसी हैं जो अपने रिश्तेदारों और नजदीकी संबंधियों के सौतेले व्यवहार से तंग होकर भाग निकली थीं और वे देह व्यापार की गर्त में गिर गईं। sabhar : bhaskar.com


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट