कट्टरपंथियों को बंद कमरे में 'धोखा' देती हैं ईरानी लड़कियां, देखें तस्‍वीरें

कट्टरपंथियों को बंद कमरे में 'धोखा' देती हैं ईरानी लड़कियां, देखें तस्‍वीरें

दुनि‍या भर में लोग यह मानते हैं कि इस्‍लामी संस्‍कृति के चलते ईरान में युवा खुलकर अपनी जिंदगी नहीं जी पाते हैं। लेकि‍न ऐसा नहीं है। ईरानी युवा, जि‍नमें लड़के-लड़कि‍यां दोनों शामि‍ल हैं, बिंदास लाइफ के पैरोकार हैं। वे न सिर्फ आजाद जिंदगी की पैरोकारी करते हैं, बल्‍कि खुद भी अपनी लाइफ बिंदास तरीके से जीते हैं। एक तरफ ईरान अमेरि‍का के सख्‍त खि‍लाफ है तो दूसरी तरफ ईरानी युवाओं के घरों और उनके कमरों में पश्‍चि‍मी संस्‍कृति का पूरा प्रभाव देखा जा सकता है। ईरान के कई फोटोग्राफरों ने युवाओं की इस बिंदास लाइफ को पहली बार दुनि‍या के सामने एक्‍सप्‍लोर कि‍या है। 
 
क्रि‍येटि‍व डायरेक्‍टर एनरि‍को बोसन के डायरेक्‍शन में ईरान के 15 फोटोग्राफरों ने ईरानि‍यन लि‍विंग रूम की यह तस्‍वीरें खींची हैं। इन तस्‍वीरों को फैब्रि‍का नाम की एक कि‍ताब में प्रकाशि‍त कि‍या गया है। वहीं ईरानी युवाओं के इस बिंदास अंदाज को देखते हुए कुछ कठमुल्‍लों ने इसपर बैन लगाने की मांग भी शुरू कर दी है। इन फोटोग्राफरों में मो.महदी अम्‍या, माजि‍द फराहनी, सानि‍या गोलजर, सनाज हाजि‍खानी, हामेद इलखान, अली कावेह, माहशि‍द महाबोबीफर, मेहदी मोरादपुर, सहर पि‍शसारेन, नागर सदेहवंदी, हाशेम शकेरी, सि‍ना शीरी, मुर्तजा सूरानी, नाजनीन, अली ताजि‍क शामि‍ल रहे। 
कट्टरपंथियों को बंद कमरे में 'धोखा' देती हैं ईरानी लड़कियां, देखें तस्‍वीरें

यासमीन तो बगैर शराब पि‍ए ही अपने कमरे में डांस कि‍या करती हैं। 

कट्टरपंथियों को बंद कमरे में 'धोखा' देती हैं ईरानी लड़कियां, देखें तस्‍वीरें

अपने घर में डांस करता एक जोड़ा। ईरान में इस तरह के डांस भी प्रतिबंधि‍त हैं।
कट्टरपंथियों को बंद कमरे में 'धोखा' देती हैं ईरानी लड़कियां, देखें तस्‍वीरें

तेहरान में एक पार्टी में जाने के लि‍ए तैयार होती एक युवती। 
कट्टरपंथियों को बंद कमरे में 'धोखा' देती हैं ईरानी लड़कियां, देखें तस्‍वीरें

जोराह सि‍गरेट की भी शौकीन हैं। इस तस्‍वीर में उन्‍होंने अपने दोस्‍तों के साथ पार्टी की और सि‍गरेट पी। हालांकि इस्‍लामी कानून के मुताबि‍क इस पार्टी में जो ड्रिंक सर्व हुई, उसमें एल्‍कोहल नहीं था। 

कट्टरपंथियों को बंद कमरे में 'धोखा' देती हैं ईरानी लड़कियां, देखें तस्‍वीरें

ब्‍यूटी सैलून में अपना मोबाइल फोन चेक करतीं जोराह। ईरान में जब गर्मियां कम होती हैं तो जोराह और उनके जैसी कुछ हि‍म्‍मती महि‍लाएं इस्‍लामि‍क ड्रेस कोड के खि‍लाफ कपड़े पहनती हैं।  साघी अपने मॉडेस्‍ट आउटवि‍यर पहनकर शॉपिंग पर जाना पसंद करती हैं जबकि उन्‍हीं की उम्र की दूसरी लड़कि‍यां कि‍चन में खाना बनाना और बातें करना पसंद करती हैं। 
 कट्टरपंथियों को बंद कमरे में 'धोखा' देती हैं ईरानी लड़कियां, देखें तस्‍वीरें

एक कैटलॉग में बालों का कलर देखतीं जोराह। हालांकि महि‍लाओं के लि‍ए नि‍कलने वाली मैगजीन पर रोक है

sabhar : bhaskar.com

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट