फ्रॉड रोकेगा नया क्रेडिट कार्ड




डायनेमिक्स इंक द्वारा तैयार किए गए प्रोटोटाइप क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी। इस कार्ड में एक बेहद छोटी बैटरी लगाई गई है, जो एक बार इस्तेमाल के बाद कार्ड का सिक्योरिटी कोड बदल देगी।


यही नहीं, कार्ड की मैग्नेटिक स्ट्रिप में दिया गया नंबर भी हर बार बदल जाएगा। इस तरह क्रेडिट कार्ड का क्लोन नहीं तैयार किया जा सकेगा। इस कार्ड को फिलहाल प्रायोगिक तौर पर सिटी बैंक इस्तेमाल में ला रहा है।

क्या है तकनीक-देखने में यह कार्ड किसी आम क्रेडिट कार्ड की तरह ही है। लेकिन इसमें लगाई गई बैटरी इसे धोखाधड़ी से बचाएगी। यह बैटरी तीन साल तक काम करती रहेगी। इस कार्ड की मैग्नेटिक स्ट्रिप में विभिन्न नंबरों के कई सेट दिए गए हैं।


बैटरी एक बार इस्तेमाल के बाद नया नंबर बतौर कोड फिक्स करेगी। इस तकनीक में यूजर को हर बार इसे इस्तेमाल करते वक्त नया सिक्योरिटी कोड डालना होगा। यानी बगैर नए पिन के यह किसी काम का नहीं होगा। यह पिन यूजर को ही मालूम होगा। sabhar : bhaskar.com

 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट