चीन में अब श्रमिकों की जगह रोबोट काम करेंगे



बीजिंग.चीन में रोबोट श्रमिकों का स्थान लेंगे। प्रौद्योगिकी कम्पनी फॉक्सकॉन ने अगले तीन साल में श्रमिकों के स्थान पर 10 लाख रोबोट तैनात करने का निर्णय लिया है।

'चाइना डेली' ने तैयुआन यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में स्कूल ऑफ इंफॉरमेशन इंजीनियरिंग के प्रोफेसर झी गांग के हवाले से सोमवार को लिखा, "रोबोट श्रमिकों की तुलना में अधिक सही और अनुकूल हैं।"

फॉक्सकॉन चीन में इलेक्ट्रॉनिक असेम्बलिंग उद्योग में बड़ा निगम है। sabhar : bhaskar.com
 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट