महिला पत्रकार के यौन उत्पीडऩ के आरोप के बाद 'तहलका' के संपादक ने दिया इस्‍तीफा

 

‘तहलका’ पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल पर महिला पत्रकार के यौन उत्पीडऩ के आरोप का मामला तूल पकड़ने लगा है।तेजपाल ने आरोप स्वीकार कर लिया है। उन्‍होंने मेल भेजकर घटना के लिए माफी मांगी है। साथ ही छह महीने के लिए तहलका के संपादक पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि तेजपाल इस महिला के पिता के सहकर्मी रह चुके हैं। पीडि़त तेजपाल की बेटी की सहेली भी है।मामले का खुलासा बुधवार देर रात हुआ। हालांकि घटना 8 से 10 नवंबर के बीच गोवा में हुई। उस वक्त वहां तहलका का ही कार्यक्रम ‘थिंक’ चल रहा था। तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी को लिखे पत्र में तेजपाल ने कहा- ‘बीते कुछ दिन बेहद मुश्किल रहे हैं। मैं इसका पूरा दोष खुद पर लेता हूं। गलत निर्णय और स्थिति को गलत तरीके से समझने की वजह से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। यह उसके खिलाफ है, जिसके लिए हम लड़ते रहे हैं। मैं संबंधित पत्रकार से दुर्व्‍यवहार के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं। मैं इसका प्रायश्चित भी करना चाहता हूं।’

बेटी की सहेली का यौन शोषण करने के बाद 'तहलका' के संपादक ने दिया इस्‍तीफा



तेजपाल के मेल की सूचना कर्मचारियों को दे दी गई है। चौधरी ने कहा कि यह संस्थान का भीतरी मामला है और महिला पत्रकार इस जवाब और माफीनामे से संतुष्ट है। sabhar : bhaskar.com : http://khabar.ibnlive.in.com

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट