बच्चे की बोली लगा दी क्योंकि सोने नहीं देता था

Image




पिछले कुछ सालों में इंटरनेट शॉपिंग का क्रेज तेजी से बढ़ा है। अब चुटकियों में किसी भी चीज को ऑनलाइन बिड लगाकर बेचा जा सकता है। लेकिन क्या हो अगर कोई अपने बच्चे को बेचने की बोली लगा दे। जा हां, ब्राजील में कुछ ऐसे ही हुआ। यहां एक अज्ञात अभिभावक द्वारा शॉपिंग वेबसाइट पर अपने बच्चे की बोली लगाने का मामला सामने आया है। बच्चे की बोली 267 पाउंड (तकरीबन 27000 रुपए) लगाई गई थी।

क्लासीफाइड वेबसाइट ओएलएक्स (olx) पर पोस्ट किए गए इस विज्ञापन के खिलाफ ब्राजीलियन पुलिस ने ने जांच शुरू कर दी है। इस विज्ञापन में कुछ महीने के एक बच्चे की तस्वीर लगाई गई है। इसमें लिखा है, 'ये बहुत रोता है और मुझे सोने नहीं देता। जिंदा रहने के लिए मुझे कुछ करना होगा।'

विज्ञापन पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है। अभी तक मालूम नहीं चल सका कि वह पुरुष है या महिला। विज्ञापन देने वाले शख्स ने अपना संपर्क नाम और गोएज के अपारेसिडा डि गोइएनिया शहर का फोन नंबर दिया है।

विज्ञापन 12 घंटे तक वेबसाइट पर एक्टिव रहा। आपत्तिजनक कंटेंट के कारण कंपनी ने अपनी शर्तों के तहत विज्ञापन को साइट से हटा दिया। पुलिस विभाग के चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर मार्सेला ओर्कई के मुताबिक वे विज्ञापन पोस्ट करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। विज्ञापन वेबसाइट के बेबीज एंड चिल्ड्रंस सेक्शन में पोस्ट किया गया था।ओर्कई ने बताया, "हम आरोपी की तलाश में जुटे हैं। हमारा विश्वास है कि आरोपी शहर के आसपास ही रहता है, लेकिन जो एड्रेस वेबसाइट पर दिया गया था वो गलत था। पोस्ट में दिया गया फोन नंबर भी गलत है। sabhar : bhaskar.com

टिप्पणियाँ