भव्य रॉयल हवेली संत के लिए बनी है

यह ट्राईसिटी की जानी मानी आर्किटेक्ट रेणु खन्ना का घर है जोकि किसी हवेली के मॉडिफाइड रूप से कम नहीं।



ये रॉयल हवेली बनी है संत के लिए, देखिए इस हवेली की भव्यता




ये रॉयल हवेली बनी है संत के लिए, देखिए इस हवेली की भव्यता
घर की डिजाइनिंग करते हुए लाइटनिंग के खर्च के बारे में सोचा। इसलिए सोलर पॉवर, रेन वॉटर हॉर्वेस्टिंग सिस्टम और वॉटर हीटर को यूज किया। ताकि शाम 6 बजे तक घर में कोई लाइट न जलानी पड़े। घर के सामने पहाड़ साफ नजर आता है। यह नजारा घर के हर कोने से दिख सके चाहे वो गेस्ट का कमरा हो, किचन हो या फिर बेडरूम। इसलिए खिड़कियों को बड़ा बनाया। सब कुछ बहते हुए पानी की तरह बनाया। नेचुरल लाइट पर फोकस करते हुए छतों की डिजाइनिंग की।’

रेणु श्री रविशंकर की फॉलोअर है। उन्होंने अपने गुरू जी के लिए घर में एक खास रूम बनाया है। उसे नीले रंग का इफैक्ट दिया है। यह इसलिए क्योंकि नीला रंग भगवान शिव का प्रतीक है। दीवार पर मोर और उस पर ब्लू लाइटनिंग इस्तेमाल की है।

घर में वास्तु के मुताबिक भी कुछ डिजाइनिंग की गई है। इस पर रेणु बताती हैं, ‘ यहां वास्तु के हर आस्पेक्ट को जोड़ा है। रंगों से लेकर पंच तत्वों को। हर इंसान पंच तत्व से बना है। जल, अग्नि, वायु, धरती और आकाश। घर के कमरों को मैंने इन पांचों तत्वों से जोड़ा है। किसी कमरे ही छत को लाल रंग का इफैक्ट दिया तो किसी को नीला। हर दो कमरों के बाहर एक लॉबी बनाई, जिससे किसी को मिलने में दिक्कत न हो। बेडरूम के बाहर लॉबी में ही फ्रेंड व अन्य 

लोगों से मिल सकें। ड्राइंग रूम से लेकर कोर्टयार्ड और लिविंग एरिया सात रंगों से सजाया।’

ये रॉयल हवेली बनी है संत के लिए, देखिए इस हवेली की भव्यता


sabhar : bhaskar.com

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट