शराब की पेटी बिकी 4 लाख 76 हज़ार डालर में

शराब की पेटी बिकी पौने पांच लाख डालर में

रोमाने-कोंटी” नाम की लाल मदिरा की बारह बोतलों की एक पेटी हांगकांग में हुई नीलामी में 4 लाख 76 हज़ार डालर में बिकी है|फ्रांस के बुर्गुन्दी इलाके में उगे अंगूर से बनी 1978 की फसल की “रोमाने-कोंटी” नाम की लाल मदिरा क्रिस्टीज़ नीलामीघर के अनुसार यह आज के दिन में संसार की सबसे महंगी मदिरा है
नीलामी के दौरान इस पेटी के दाम अनुमानित मूल्य से तीन गुना अधिक हो गए| यह मदिरा एक चीनी संग्रहकर्ता ने खरीदी है जिसने अपना नाम अज्ञात ही रखा है| इससे पहले शराब की पेटी की सबसे बड़ी बोली 2006 में लगी थी| तब 1945 की फसल की “शतो मुतों-रोत्शिल्ड” मदिरा की डेढ़ लीटर वाली छह “मैग्नम” बोतलों की पेटी 3 लाख 45 हज़ार डालर में बिकी थी|
sabhar: http://hindi.ruvr.ru

और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2013_11_25/252784659/

और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2013_11_25/252784659/

और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2013_11_25/252784659/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट