ओबामा से भी ज्यादा तनख्वाह पाएंगी जूलिया गिलार्ड








मेलबॉर्न. ऑस्ट्रेलिया की पारिश्रमिक ट्रिब्यूनल ने अपने सांसदों का वेतन बढ़ाकर अपनी प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड का रुतबा विश्व पटल पर बढ़ा दिया है। अब गिलार्ड की तनख्वाह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से ज्यादा हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिलार्ड की सैलेरी 90 हजार डॉलर से बढ़ेगी। इससे उनका कुल वेतन ओबामा और कैमरन की तन्ख्वाह से ज्यादा हो जाएगा।

स्वतंत्र पारिश्रमिक ट्रिब्यूनल ने एक समीक्षा के बाद फेडरल सांसदों का वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया। राजनेताओं का मूल वेतन तेजी से बढ़ेगा। इसका मतलब सबसे निचले पद पर नियुक्त सांसद का वेतन भी 1 लाख 40 हजार से 1 लाख 80 हजार डॉलर तक बढ़ जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक ट्रिब्यूनल के इस फैसले के बाद सांसदों का मूल वेतन वर्तमान के 140,910 डॉलर से बढ़कर कम से कम 180,000 डॉलर हो जाएगा। sabhar : bhaskar.com

 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट