नारी के शरीर के आकार वाला दुर्लभ फूल 20 साल में खिलता





नई दिल्ली. नारीलता नाम के फूल की खासियत है कि यह महिला के शरीर के आकार का होता है. यह फूल भारत के हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है.
2 दशकों यानी 20 साल में खिलने वाले इस फूल ने लोगों को पिछले दिनों हैरान कर दिया. इस फूल का आकार नारी के शरीर के आकार में दिखा.
नारी शरीर के आकार में दिखने वाले इस फूल को लेकर खूब विवाद भी हुआ. इसे हकीकत नहीं मानने वालों का कहना है कि ये फूल किसी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है जबकि इस हकीकत को मनाने वाले इसे सबसे ज्यादा दुर्लभ किस्म का फूल बताते हैं.
आपको बता दें कि ऑर्किडासिये परिवार का ये फूल हाबेनरिया प्रजाति का है. हाबेनरिया की सभी प्रजातियों के फूल ट्यूबर युक्त स्थलीय ऑर्किड होते हैं. ये फूल श्रीलंका में लियाथाबरा माला नाम से जाना जाता है, जिसकी 10 प्रजातियां है. वहीं, थाईलैंड में इस फूल के पौधे को नारीपोल कहा जाता है sabhar :http://www.palpalindia.com/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट